यह बात तो आप जानते ही होंगे कि अपने करियर के शुरुआती दौर में कामयाबी नहीं मिलने पर अमिताभ बच्चन को कई लोगों ने यह सलाह दी थी कि उनका नाम बहुत ही अजीब और अटपटा सा है, इसलिए उन्हें अपना नाम बदलकर कुछ और कर लेना चाहिए। इसके अलावा क्या आप जानते थे कि बॉलीवुड के किंग शान यानि शाहरुख खान ने जब अपनी हिंदू पत्नी गौरी से शादी की तो गौरी के परिवार ने शाहरुख से उनका नाम बदल कर ‘जीतेंद्र कुमार लूली’ कर लेने को कहा था। हालांकि शाहरुख ने इससे इनकार कर दिया।

वीडियो- बॉक्स ऑफिस पर दंगल मचाने के लिए तैयार है आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’; रिलीज़ हुआ फिल्म का ट्रेलर

लेकिन सभी कलाकारों के साथ ऐसा नहीं है। बॉलीवुड में आज कई ऐसे सितारे हैं जो कि कामयाबी की बुलंदिया छू चुके हैं लेकिन अमिताभ और शाहरुख की तरह उन सभी ने कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने के लिए अपने नाम को ‘नहीं’ बदला जाना जरूरी नहीं समझा। उन्होंने अपने नाम को बदल कर कुछ और कर लिया और आज वे दुनिया भर में इसी नाम से जाने जाते हैं। तो क्या आप जानते हैं कि ये बॉलीवुड स्टार्स कौन से हैं जिन्हें अब गिने चुने लोग ही उनके असली नाम से जानते हैं? और क्या आप उनका असली नाम जानते हैं?

…तो चलिए शुरुआत करते हैं। अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ और मल्लिका शेरावत इन सितारों के असली नाम नहीं है ये तो आप जानते हैं लेकिन क्या आप यह कि सुपरस्टार रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ था?

अमिताभ बच्चन की अग्निपथ के रीमेक में ऋतिक रोशन नजर आए थे। इस फिल्म ने 120 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।

ऋतिक रोशन- राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन जिन्हें आज सुपरहीरो कृष समेत तमाम फिल्मों में उनकी शानदार भूमिका के लिए जाना जाता है का रियल नेम ऋतिक नागरथ था।

इंडस्ट्री में बतौर एक्टर करियर की शुरुआत करते समय रणवीर अपना नाम बदलने के बारे में सोच रहे थे। ऐसा इसिलए क्योंकि उनका नाम रणबीर सिंह से मिलता जुलता है।

रणवीर सिंह- फिल्म बैंड बाजा बारात से एंट्री करने वाले और अपने मस्तमौला मिजाज के लिए मशहूर एक्टर रणवीर सिंह का रियल नेम रणवीर भवानी था, जिसे बदलकर बाद में उन्होंने रणवीर सिंह कर लिया।

प्रोफेश्नल फ्रंट पर बात करें तो शाहिद अगला प्रोजेक्ट संजय लीला भंसाली के साथ कर रहे हैं। वो फिल्म पद्मावति में काम करने वाले हैं।

शाहिद कपूर- लड़कियां उनके लुक्स पर जान छिड़कती हैं। हालांकि उनकी शादी होने के बाद उनकी फीमेल फैन्स में कुछ कमी जरूर आई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पंकज कपूर के इस क्यूट सुपरस्टार बेटे का रियल नेम शाहिद खट्टर था।

फोर्स-2 स्टार जॉन अब्राहम।

जॉन अब्राहम- एक रोमेंटिक हीरो के तौर पर बॉलीवुड में लैंड करने वाले और आज अपनी जबरदस्त मार-धाड़ वाली एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर एक्टर जॉन अब्राहम का असली नाम फरहान अब्राहम। हैरान मत होइए हमने दो नामों को जोड़ा नहीं है।

सिंघम 2 के एक दृष्य में अभिनेता अजय देवगन।

अजय देवगन- बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन का असली नाम विशाल देवगन था जिसे उन्होंने बाद में बदल लिया।

सनी देओल- डर, लुटेरे और अर्जुन पंडित जैसी फिल्‍मों में सनी देओल के साथ काम करने वाली जूही चावला कहती हैं कि वह थोड़े रिजर्व नेचर के हैं। हम लोग सीन की जरूरत के हिसाब से काम करते, लेकिन एक बार सीन खत्‍म होने के बाद ज्‍यादा बात नहीं करते थे।

सनी देओल- सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देओल है।

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल। (File Photo)

बॉबी देओल- सनी का नाम जब अजय था तो उनके छोटे भाई का नाम विजय होना लाजमी था। जी हां, बॉबी का असली नाम विजय सिंह देओल है।

फिल्‍म ‘वाह तेरा क्‍या कहना’ में गोविंदा (एक्‍सप्रेस आर्काइव फोटो)

गोविंदा- बॉलीवुड इंडस्ट्री में चीची को गोविंदा के ही नाम से जाना जाता है लेकिन कम ही लोग यह बात जानते हैं कि उनका असली नाम गोविंद अरुण आहूजा है।

बॉलीवुड स्टार जैकी श्रॉफ।

जैकी श्रॉफ- अब उनके पिता के बॉलीवुड बिजनेस को आगे ले जा रहे हैं उनके बेटे टाइगर श्रॉफ। लेकिन कभी बॉलीवुड में अपने सिक्का चलाने वाले जैकी श्रॉफ का नाम जैकिशन काकू भाई था क्या यह बात आप जानते थे?

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती।

मिथुन चक्रवर्ती- बॉलीवुड में अपने डांस मूव्स के लिए मशहूर मिथुन दा यानि मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम गौरंगा चक्रवर्ती था।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी।

सनी लियोनी- आज दुनिया भर में उन्हें इसी नाम से जाना जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सनी लियोनी का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है।