हाल ही में जब बॉलीवुड स्टार सनी लियोनी द्वारा महाराष्ट्र के लातूर से एक बच्ची को गोद लेने की खबरें आईं तो यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। सनी और उनके पति डैनियल बीवर ने इस बच्ची का नाम निशा कौर बीवर रखा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सनी लियोनी इकलौती ऐसी सेलेब्रिटी नहीं हैं जिन्होंने किसी अनाथ बच्चे को गोद लेकर उसे वह जिंदगी जीने का मौका दिया है जिसका वह हकदार है। तो आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में जिन्होंने एक अनाथ बच्चे को गोद लेकर उसे अच्छी शिक्षा और जिंदगी देने का फैसला किया।

तो शुरुआत करते हैं एक्ट्रेस रवीना टंडन से। ज्यादातर लोग इस बात से अंजान हैं कि रवीना जब 21 साल की थीं (अविवाहित) उन्होंने तभी दो बच्चियों को गोद लिया था। इन बच्चियों के नाम उन्होंने पूजा और छाया थे। रवीना ने इन बच्चियों को वह सब कुछ दिया जिसकी वह वास्तव में हकदार थीं। वर्तमान में पूजा एक कामयाब इवेंट मैनेजर हैं और छाया एक शादीशुदा एयरहोस्टेस हैं।

खोसला का घोसला और लव सेक्स और धोखा जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके निर्देशक दिवाकर बनर्जी और उनकी पत्नी ने मुंबई के एक अनाथआश्रम से एक बच्ची को गोद लिया था। इस बच्ची का नाम दिवाकर ने इरा रखा था।

90 के दशक के जाने-माने अभिनेता और डिस्को किंग मिथुन चक्रवर्ती के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने अपनी बेटी इशानी को मुंबई के एक कूड़ेदान से उठाया था और उसे अपने घर में जगह दी थी।

https://www.instagram.com/p/BAeQHuITWQl/?taken-by=dishanichakraborty

सुष्मिता सेन की दो क्यूट बेटियां बॉलीवुड के चर्चित स्टारकिड्स में शामिल हैं। एक सिंगल मदर के तौर पर 2010 में अपनी पहली बेटी रेने को गोद लेने के लिए सुष्मिता को काफी लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी थी। इसके बाद जब वह 35 वर्ष की थीं तब उन्होंने अपनी दूसरी बेटी एलिजा को गोद लिया। सुष्मिता का पूरा इंस्टाग्राम अकाउंट इस तरह की तस्वीरों से अटा पड़ा है जिसमें वह अपनी बेटियों के साथ मस्ती कर रही हैं।

कुणाल कोहली और उनकी पत्नी ने राधा नाम की एक लड़की को गोद लिया था जब वह महज 7 महीने की थी।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I