बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो ट्विटर पर अपनी राय खुलकर रखने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में जीशान अय्यूब ने एक ट्वीट किया जिसके बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं और लोग उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे। दरअसल लॉकडाउन 4.0 के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलवाई हैं। इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में हाल ही में कुछ लोगों की मौत होने की खबर आई। जिसे लेकर जीशान अय्यूब ने ट्विटर पर लिखा, ‘ट्रेन में हुई ‘हत्याओं’को कृपया ‘मौत’ना बोलें। जीशान का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और सरकार पर कसे इस तंज के लिए वो यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं।

जीशान के इस ट्वीट के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर के उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘जेएनयू और जमिया मिलिया में पकड़े गए आतंकियों को भी विद्यार्थी ना बोले।’ तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘दिल्ली में होने वाले हिन्दु विरोधी दंगों को भी इस्लामोफोबिया ना बोलें।’ इतना ही नहीं एक अन्य यूजर ने जीशान अय्यूब पर तंज कसते हुए लिखा, ‘तुम्हें भी फिर क्या हम इंडियन ना बोलें’

गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है, जब एक्टर जीशान अय्यूब ने सरकार की नीतियों से असहमति जताई हो। वो इससे पहले भी सीएए-एनआरसी से लेकर जेएनयू विवाद तक पर लगातार मोदी सरकार के खिलाफ मुखर हो कर अपनी आवाज़ उठाते रहे हैं। वहीं कुछ वक्त पहले मुंबई के पालघर में हुई साधुओं की हत्या को लेकर जीशान ने सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया था, जिसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।

जीशान ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘पालघर में हुई अप्रिय घटना के बाद भी अगर हम ये मान रहे हैं की हम लोगों में इंसानियत बाक़ी है, तो मुआफ़ कीजिए, मैं आपकी बात से इत्तेफ़ाक नहीं रखता। इस देश को आप लोगों ने नफ़रत से जला दिया है। पर घबराइए नहीं, हम आपसे लड़ते रहेंगे देश बचाने के लिए।’