बॉलीवुड एक्टर जीशान अयूब (Zeeshan Ayyub) ने ट्वीट कर डॉक्टर कफील खान (Kafeel Khan) की रिहाई पर खुशी जताई है। एनआरसी और एनपीए के विरोध के दौरान डॉक्टर कफील खान को अलीगढ़ विश्वविद्यालय में 13 दिसंबर 2019 को कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
जीशान अयूब ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर खुशी जताते हुए लिखा, ‘समझ नहीं आ रहा कैसे रिएक्ट करूं। डॉक्टर कफील खान के रिहा होने की ख़ुशी भी है, पर बार बार ये याद आ रहा है कि इतना सुलझा हुआ केस होने के बावजूद, बहुत लम्बे समय तक उन्हें जेल में रहना पड़ा। पर एक उम्मीद तो बंधी है। लड़ेंगे साथी, जीतेंगे साथी।’
समझ नहीं आ रहा कैसे react करूँ!! #drkafeelkhan के रिहा होने की ख़ुशी भी है , पर बार बार ये याद आ रहा है कि इतना सुलझा हुआ case होने के बावजूद, बहुत लम्बे समय तक उन्हें jail में रहना पड़ा!!!
पर एक उम्मीद तो बंधी है। लड़ेंगे साथी, जीतेंगे साथी!!!https://t.co/gjlv7briEh— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) September 1, 2020
जीशान के इस ट्वीट पर यूजर्स खुलकर रिएक्ट कर रहे हैं। राहुल नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘भाई योगी जी हैं यह तो अच्छा रहा कि डॉक्टर कफील जेल काट कर आ गए वरना गाड़ी भी पलट सकती थी।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सीख है सीख लो देश से गद्दारी हुई तो ज़िन्दगी भर सड़ना पड़ सकता है जेल में।’
भाई योगी जी हैं यह तो अच्छा रहा भाई डॉक्टर काफिर जेल काट कर आ गई वरना गाड़ी भी पलट सकती थी
— Rahul (@Rahul47123551) September 1, 2020
शुभम शर्मा ने लिखा, ‘शुक्र है गाड़ी नहीं पलटी वरना ऐसा कैसे संभव है कि UP से कोई गुनाह में शामिल होने के बाद लौट जाए कुछ दिन और जेल में रहते तो पक्का गाड़ी पलट जाती।’ बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कफील खान की फौरन रिहाई के आदेश देते हुए उन पर लगे राष्ट्रीय सुरक्षा कानून NSA को भी रद्द कर दिया है। हाईकोर्ट ने आदेश सुनाते हुए कहा कि NSA के तहत डॉक्टर कफील को हिरासत में लेना और हिरासत की अवधि को बढ़ाना गैरकानूनी है।

जीशान अयूब के अलावा स्वरा भास्कर ने भी डॉक्टर कफील खान की रिहाई पर प्रतिक्रिया दी है। स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा, ‘जैसा कि हम जश्न मनाते हैं, हमें यह भी याद रखना है कि इस मासूम ने गंवाया है…क्या है वो?…जेल में 200 से अधिक दिन।’ कफील खान पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाकर मथुरा की जेल में कैद किया गया था।