बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कोई न कोई पोस्ट शेयर कर फैन को सरप्राइज देती हैं। सारा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर क्लासिक अंदाज में एक फोटो शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में सदाबहार एक्ट्रेस रेखा (Rekha) का भी जिक्र किया है।

सारा ने तुकबंदी करते हुए लिखा कि इन आंखों की मस्ती, रेखा जी से है सारा बहुत सस्ती, लकीली वो अपने आप में है हस्ती, वो खुद ही ये सारी बातें है करती और वो फस्ती। सारा की इस शायरी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि सारा की इस फोटो पर बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन का कमेंट आया है।

वरुण ने मजेदार अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा कि तुम्हारे पास बहुत फुरसत है। वरुण के इस कमेंट के जवाब में सारा ने लिखा कि ये हमारे सेट की ही बात है। सारा की इस फनी शायरी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर फोटो को शेयर कर रहे हैं। सारा की इस फोटो को अब तक 10 लाख लोगों ने लाइक किया है।

सारा फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। सारा फिल्म ‘लव आज कल 2’ के शूटिंग के दौरान कार्तिक आर्यन संग नजदीकियों को लेकर काफी चर्चा में रही थीं। हालांकि दोनों का रिलेशनशिप ज्यादा दिन तक नहीं टिक सका और दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया। फिलहाल जबसे कार्तिक और सारा के ब्रेकअप की खबर सामने आई है तबसे फैंस काफी ज्यादा निराश हैं।

सारा अली खान की तस्वीर

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान बहुत जल्द गोविंदा-करिश्मा कपूर की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ के रीमेक में वरुण के साथ नजर आने वाली हैं। इसके अलावा सारा ‘लव आज कल 2’ में भी कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी। बता दें कि 2009 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘लव आजकल’ में सारा अली खान के पिता सैफ अली खान मुख्य भूमिका में थे इसके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण भी नजर आईं थीं।