Sushant Singh Rajput new movie: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने हाल ही में नीतेश तिवारी के कॉलेज कैंपस ड्रामा फिल्म छीछोर (chhichhore) से बड़े पर्दे पर धूम मचा दी थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर न केवल ताबड़तोड़ कमाई की बल्कि फिल्म क्रिटिक्स ने भी इसे काफी सराहा।

सुशांत इस साल चार फिल्मों में नजर आने वाले थे। लेकिन पिंकविला में छपी रिपोर्ट के अनुसार मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनने वाली सुशांत की अगली फिल्म दिल बेचारा (Dil Bechara) की रिलीज डेट टल गई है। मालूम हो कि पहले ये फिल्म इसी माह में 29 नवंबर को रिलीज होने वाली थी।

आखिरी मिनटों में फिल्म में बदलाव के चलते मेकर्स को फिल्म के निर्माण के लिए थोड़ा और समय चाहिए। इसलिए पूरी टीम ने मिलकर फिल्म को 2020 की शुरुआत में रिलीज करने का फैसला किया है। जल्द ही मेकर्स इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर देंगे।

वहीं इस फिल्म को लेकर ये भी खबर थी कि ‘दिल बेचारा’ को प्रमोट करने वाला स्टूडियो इस फिल्म को भी ‘ड्राइव’ की तरह ही ऑनलाइन रिलीज करना चाहता था। लेकिन फिलहाल इसमें किसी तरह की सच्चाई मालूम नहीं होती है। सोर्सेज की मानें तो ये फिल्म 2020 के शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। मेकर्स इस फिल्म को फिनिशिंग टच देने के लिए ही इसकी डेट को पोस्टपोन कर रहे हैं।

बता दें कि ये फिल्म हॉलीवुड की फिल्म ‘द फॉल्ट इन अवर स्टार्स’ की ऑफिशियल हिन्दी रीमेक है। पहले ये फिल्म ‘किज्जी और मैनी’ नाम से रिलीज हो रही थी लेकिन बाद में इसका टाइटल बदलने का फैसला किया गया था। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अलावा संजना संघी लीड रोल में नजर आएंगी।