बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र को लेकर कई किस्से चर्चा में रहते हैं। धर्मेंद्र ने अपने पोते करण देओल से जुड़ा एक किस्सा साझा किया था। करण देओल की शुरुआती पढ़ाई भारत में ही हुई थी। हालांकि बाद में वह पढ़ाई करने के लिए विदेश चले गए थे। धर्मेंद्र ने बताया था कि उन्हें जानबूझकर विदेश पढ़ाई करने के लिए भेजा था क्योंकि यहां स्टार किड्स को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।
करण ने बताया था, ‘मुझे स्कूल में कोई इसके लिए इज्जत नहीं मिलती थी कि मैं सनी देओल का बेटा हूं। बल्कि मुझे तो टारगेट किया जाता है। कई लोग कहते थे कि मैं कुछ नहीं कर पाऊंगा और सिर्फ अपने पापा के चेक साइन कर सकता हूं। मैं थोड़ा शर्मीला था।’ धर्मेंद्र ने आगे बताया था, ‘कई लोग तो इसे बुली तक करते थे। अभी ट्वीट पढ़ा मैंने। मुझे नहीं पता था कि स्कूल में क्या हो रहा है। इसने अपने ट्वीट में लिखा था कि मेरे साथ ऐसा-ऐसा हो रहा है।’
गुस्से में लाल हो गए थे धर्मेंद्र: धर्मेंद्र ने आगे बताया था, ‘चार इससे बड़ी उम्र के लड़कों ने इसे उठाकर नीचे फेंक दिया था। इसे बोलते थे कि सनी देओल का बेटा है चल उठ। उन्होंने स्टार किड को टॉर्चर किया था। इसलिए हमने इसे विदेश पढ़ने के लिए भेजा था। मैंने इसे कहा कि मुझे बुला लेता। मैं तो शुरू से ही दबंग था। मैं तो दो-चार को पीटकर ही आता। मुझे बहुत बुरा लगता है कि इसने मुझे क्यों नहीं बताया। मैं चाहता हूं कि वो कहां है उसे ढूंढकर लाऊं।’
कपिल शर्मा बताते हैं कि जब वह धर्मेंद्र से पहली बार मिलने के लिए गए थे और सनी देओल भी वहां पर आ गए थे। कपिल कहते हैं, ‘मैं और मेरा दोस्त धर्मेंद्र जी के साथ बैठे हुए थे। सनी देओल कमरे में आए और आंखें भी इन्होंने उठाकर नहीं देखी थीं। कहते हैं कि पापा मैं जा रहा हूं। शायद कोई फ्लाइट थी सनी जी की। मैं तो देखकर हैरान रह गया कि इतना बड़ा स्टार और अपने पिता के सामने आंख भी नहीं उठा रहे थे।’