बॉलीवुड एक्टर केआरके उर्फ कमाल आर खान ने एक पोस्ट अपने ट्विटर हैंडल से किया जिसमें वह केंद्रीय सरकार पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं। मोदी सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि-‘रेल बेच दूंगा, तेल बेच दूंगा लेकिन देश नहीं।’ पीएम मोदी के बयान पर चुटकी लेते हुए केआरके ने लिखा-‘रेल बेच दूंगा, Airport बेच दूंगा, किसानों को बेच दूंगा! हवा बेच दूंगा पानी बेच दूंगा, petrol बेच दूंगा, Banks बेच दूंगा, लाल क़िला भी बेच दूंगा, लेकिन क़सम है मुझे भारत माता की, कि देश नहीं बिकने दूंगा!’

केआरके के इस कटाक्ष का कई लोगों ने पलट कर जवाब दिया। तो कई लोगों ने कमाल आर खान की बात का पक्ष भी लिया। वहीं कई लोग उल्टा केआरके से ही सवाल करने लगे। एक यूजर ने केआरके की बात का समर्थन कर कहा- सही कहा, गवर्नमेंट को अपने काम पर ध्यान देना चाहिए ना कि बिजनेस करने पर।

मनोज कुमार नाम के यूजर ने जवाब में कहा-आपको ये बात समझनी चाहिए कि अगर बिजनेस सही नहीं चल रहा है तो किसी और को दीजिए। ताकि स्मूथ चले और प्रॉफिट मिले। गवर्नमेंट इस पर  खूब पैसा खर्च कर रही है, सब कुछ प्राइवेट कर दो और सक्सेसफुल हो जाओ।

एक यूजर ने भड़कते हुए लिखा- चिरकुट बातें न करो, कौन हो तुम? मोदी के जूतों की मिट्टी जितनी भी अहमियत नहीं तुम्हारी! बंद करो तुम्हारे घटिया ट्वीट। अशोक कुमार शाह नाम के यूजर ने उल्टा केआरके से ही सवाल कर लिया- खरीद कौन रहा है बताओ? रजिस्ट्री दिखाओ? एक ने पूछा- तुम काम कुछ करते हो या नहीं?सारा दिन इधर उधर ताकझांक। तो किसी ने कहा- सबूत दिखाओ यार!

किरण कुमार नाम के यूजर ने कहा- बिलकुल सही कहा, देश को बचाने वाला मोदी है। आपकी तारीफ क्या है? जीतू नाम के यूजर बोले- जो भाई को इन सब चीजों के बिकने से तकलीफ है, वो हिन्दुस्तान छोड़ कोई और देश चले जाओ। एक दिन ऐसा ना हो कि सरकार जनता को बेच दे।

एक यूजर ने चिढ़ते हुए लिखा- काश तुमको भी बेच देते। अंकुश नाम के यूजर ने लिखा- अपना खयाल रखो, 2 रुपीज पीपल। एक बोला-तू दुबई में है ना तो वहीं रह ना, ज्यादा चौधरी मत बन। विकास शर्मा नाम के यूजर ने कहा- इंडिया आओगे? आओ लगे हाथ तुम्हें भी बेच देंगे।

राम नाम के यूजर ने लिखा- कुछ नहीं बिका है ना बिकेगा, एयरपोर्ट चलाना गवर्मेंट का काम नहीं है और असलियत में तो एयरपोर्ट्स प्रफुल पटेल ने किंगफिशर को खड़ा करने के लिए बेच दिए थे। बहुत बड़ा घाटा था तो ये सरकार क्या करे? प्राइवेट को चलाने के लिए देना ही पड़ेगा। कुछ रेल प्राइवेट को देनी भी चाहिए।