साउथ फिल्मों के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘बाहुबली द बिगनिंग’ (Bahubali The begning) को हाल ही में 5 साल पूरे हुए हैं। इस फिल्म ने सिनेमा लवर्स के दिलों पर एक अलग ही छाप छोड़ी थी। फिल्म के दोनों पार्ट्स बाहुबली द बिगनिंग और बाहुबली द कनक्लूजन को फैंस ने खूब प्यार दिया था। यही कारण है कि आज भी अगर यह फिल्म टीवी पर प्रसारित होती है, तो फैंस इसे देखना नहीं भूलते हैं। प्रभास (Prabhas) से लेकर अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetyy) तक सभी किरदारों को फिल्म में खूब पसंद किया गया था। वहीं ‘कट्टपा’ के किरदार में साउथ के दिग्गज एक्टर सत्यराज को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

लेकिन क्या आप जानते हैं कट्टपा के रोल के लिए एसएस राजामौली की पहली पसंद सत्यराज नहीं बल्कि बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त थे। ई-टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक इस फिल्म में कट्टपा का किरदार निभाने के लिए सत्यराज को नहीं बल्कि बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त को चुना गया था। एसएस राजामौली के पिता और बाहुबली के लेखक विजयेंद्र प्रसाद ने कहा है कि वे संजय दत्त को फिल्म में नहीं लेना चाहते थे लेकिन उनके जेल में सजा काटने के कारण फिल्म में उनको लेना संभव नहीं हो सका।

गौरतलब है कि बाहुबली में कट्टपा का किरदार निभाने वाले एक्टर सत्यराज ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है। फैंस ने उनके अभिनय को खूब पसंद किया था। खासकर फिल्म के पहले पार्ट में क्लाइमैक्स सीन ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। जिसमें कट्टपा अपनी जान से प्यारे भांजे बाहुबली के तलवार घोंप देता है। बता दें इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में पहले दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी राजमाता शिवगामी देवी का किरदार निभाने के लिए शुरुआती पसंद थीं और नयनतारा देवसेना का किरदार निभाने वाली थीं।

बता दें 10 जून 2015 को रिलीज़ हुई एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली द बिगनिंग’ ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के नये रिकार्ड स्थापित किये थे। वहीं इस फिल्म ने साउथ सुपरस्टार प्रभास को रातों रात देशभर में पहचान दी थी। फिल्म में एक्टर राणा दागुबाती ने भल्लाल देव का निगेटिव किरदार निभाया है।