बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त अपनी आने वाली फिल्म भूमि के अच्छे प्रर्दशन के लिए बुधवार को लोखंडवाला के गणपति पंडाल में अपनी पत्नी मान्यता के साथ गणपति की पूजा करते हुए नजर आए। दोनों ने भगवान गणेश की आरती की और उनका आर्शीर्वाद लिया। संजय दत्त ने पूजा के दुरान कुर्ता पजामा पहना हुआ था वहीं उनकी पत्नी मान्यता सिल्क की सफेद साडी़ में बेहद खूबसूरत लग रही थी। संजय और उनकी पत्नी ने आरती के लिए पंडाल में जाने से पहले कुछ फोटो भी क्लिक करवाए। बॉलीवुड का ये एक्टर 58 साल के हो चुके हैं और उन्होनें अपनी आने वाली फिल्म भूमि में भगवान गणेश के लिए एक गाना गाया है। संजय दत्त की रिकॉर्ड करी हुई ये गणेश भजन इस हफ्ते के शुरूआत तक रिलीज हो जाएगा। कल से मुंबई में दस दिनों के लिए गणेशोत्सव शुरू होने जा रहा है।


आईएनएस एजेंसी के एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने बताया कि वो भगवान गणेश को बहुत मानते हैं और गणेशोत्सव के दौरान वो उन्हें अपने घर में भी बैठाते हैं और उनकी पूजा करते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वो बाप्पा के लिए भजन गाकर बहुत खुश हैं, वो बहुत खुश हैं कि उन्हें बाप्पा के लिए गाना गाने का मौका मिला।

जेल में पांच साल सजा काटने के बाद संजय दत्त की पहली फिल्म भूमि है। ये फिल्म ओमुंग कुमार द्वारा निर्देशित है। ये एक ड्रामा आधारित फिल्म है जिसमें पिता और बेटी के रिश्ते को दर्शाया गया है। अदिति राव हैदरी इस फिल्म में संजय दत्त की बेटी का रोल अदा करेंगी। भूमि के प्रोडूसर ओमुंग कुमार के साथ उनके को-प्रोडूसर भूषण कुमार, संदीप सिंह भी हैं। इस फिल्म में टेलीविजन एक्टर शरद केलकर और सिधांत गुप्ता भी केन्द्रीय भूमिका नजर आयेंगे। ये फिल्म 22 सितंबर को सिनेमा घर में रिलीज होगी।

