बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) काफी समय से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सलमान खान ज्यादातर शादी के सवालों से बचते हुए नजर आते हैं और अक्सर शादी और गर्लफ्रेंड से जुड़े सवालों को टाल देते हैं। सोर्सेज की मानें तो सलमान खान इन दिनों रोमानियन ब्यूटी यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) को डेट कर रहे हैं। ऐसे में जब उनसे एकबार फिर शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मजेदार ढंग से इसका जवाब दिया।

मुंबई मिरर से बातचीत के दौरान दंबग खान ने बताया, ‘वह यूलिया वंतूर से अभी सगाई नहीं कर रहे हैं। मेरी शादी को लेकर मीडिया में अफवाह उड़ी हुई है। ऐसा कुछ नहीं है। अगर मैं सगाई करता हूं या शादी भी करता हूं तो मैं खुद इसकी जानकारी दूंगा। मेरे लिए यह गर्व की बात होगी, ऐसे में मैं चुप थोड़ी रहूंगा। मैं उन स्टार्स की तरह नहीं जो इन बातों को छुपाकर रखे यह सोचकर कि मेरी फैन फॉलोइंग कम हो जाएगी। मैं अच्छे से जानता हूं कि पूरी दुनिया मेरे लिए खुश होगी।’

सलमान खान ने आगे कहा, ‘अगर मेरी शादी होनी होगी, तो होगी। शायद एक रात में ही मेरी शादी हो जाए। ऐसा भी हो सकता है कि मैं एक दिन उठूं और सोचूं कि अब तो शादी हो गई है, झेलो इसे।’ बता दें कि यूलिया वंतूर और सलमान खान को कई मौकों पर एकसाथ देखा गया है। फैन्स को लगा था कि दोनों जल्दी ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। यूलिया वंतूर इस समय सलमान खान के साथ उनके फार्महाउस पर समय बिता रही हैं।

यूलिया वंतूर से पहले संगीता बिजलानी, कैटरीना कैफ, एली अबराम जैकलीन फर्नांडिज के साथ भी सलमान खान का नाम जुड़ चुका है। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान यूलिया ने सलमान संग शादी की खबरों पर बोलते हुए कहा, ‘यह सवाल बार-बार मेरे से पूछा जाता है। मुझे लगता है कि यह सवाल पूछना बेकार है। दो लोग एक-दूसरे के लिए कैसा महसूस करते हैं, यह ज्यादा मायने रखता है। साथ में समय बिताना बेहद जरूरी है।’