Bharat Movie Premiere: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपनी हर बात के लिए चर्चा में रहते हैं। कुछ लोग उनकी प्रशंसा करते हैं तो काफी उनकी आलोचना भी करते हैं। बताया जा रहा है कि इस बार सलमान खान ने एक सुरक्षाकर्मी को करारा थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि, भाईजान के इस एक्शन के लिए उनकी काफी तारीफ हो रही है। मामला भारत फिल्म के प्रीमियर से जुड़ा हुआ है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो: जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह एक सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि गार्ड ने सलमान के फैन एक बच्चे से कथित रूप से ठीक व्यवहार नहीं किया था। इससे सलमान खान नाराज हो गए।

National Hindi News, 06 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

‘भारत‘ के प्रीमियर के दौरान हुई घटना:  बताया जा रहा है कि यह घटना फिल्म ‘भारत’ के प्रीमियर के दौरान हुई, जो बुधवार को रिलीज हुई। वीडियो में सलमान अपनी कार की ओर चलते दिख रहे हैं, जबकि एक सुरक्षा गार्ड उनके लिए रास्ता बना रहा है। इस दौरान सुरक्षा गार्ड ने भीड़ में शामिल एक बच्चे से दुर्व्यवहार किया, जिसके बाद सल्लू भाई ने उस सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ मार दिया।

Bihar News Today, 06 June 2019 Live Updates: बिहार से संबंधित हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन: सलमान खान के इस कदम को लेकर सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ उनके व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं तो फैन्स उनके समर्थन में उतर आए हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ‘‘यह सलमान खान का अहंकार है। वह यह काम विनम्रता से भी कर सकते थे।’’ वहीं, एक प्रशंसक ने लिखा, ‘‘बहुत अच्छा सलमान खान। नापसंद करने वाले कुछ नकारात्मक बातें कहेंगे, लेकिन आपने एक बच्चे को बचाने के लिए थप्पड़ मारा।’’

सल्लू भाई को ईद की बधाई भी दी: बता दें कि बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान का फ्लैट है। ईद के मौके पर उनके काफी प्रशंसक गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे और बॉलीवुड के भाईजान को ईद की बधाई देने दी।