बॉलीवुड एक्टर सलमान खान जितना ज्यादा अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं उतना ही ज्यादा चर्चा उनके शादी को लेकर भी होती है। सलमान खान की गर्लफ्रेंड और शादी को लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं। सलमान बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी को डेट कर चुके हैं। सलमान खान और संगीता बिजलानी का रिलेशनशिप काफी लंबा चला ऐसा भी कहा जाता है कि दोनों की शादी के कार्ड भी छप गए थे, लेकिन लास्ट मिनट में संगीता ने सलमान को चीटिंग करते हुए पकड़ लिया जिसके कारण उनकी शादी कैंसल हो गई।
साल 2013 में करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में शो के होस्ट करण ने सलमान से पूछा था कि क्या उन्होंने आपको पकड़ा था किसी के साथ? जिसका जवाब देते हुए दंबग खान ने कहा, क्या…कहां पकड़ा था? करण ने फिर कहा, कहीं तो पकड़ा था। जिसके जवाब में सलमान ने कहा, हां ऐसा कुछ हुआ था। हां, मैं पकड़ा जाता हूं, मैं बेवकूफ हूं। सलमान ने मुस्कुराते हुए करण के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘मैं हमेशा यह कहता रहता हूं कि अगर आपको मेरे साथ रिलेशनशिप में नहीं आना तो मत आओ। मैं सीरियस कमिटमेंट्स और बाकी चीजों के लिए तैयार नहीं हूं।’
शो के दौरान करण जौहर ने सलमान से पूछा था कि आप शादी के सवाल को सुनकर गुस्सा क्यों हो जाते हैं और अक्सर बड़ी चालाकी से इस सवाल को टाल देते हैं। करण को जवाब देते हुए सलमान ने कहा था कि एक ही सवाल को अगर किसी इंसान से बार-बार पूछा जाए तो कोई भी परेशान हो सकता है। जब सही वक्त आएगा तब मैं शादी कर लूंगा। करण ने फिर सलमान से पूछा था कि क्या वह अपनी लाइफ में किसी राइट पर्सन का इंतजार कर रहे हैं? जिसपर सलमान ने कहा कि मैं कुछ राइट लोगों से मिला था और मुझे लगता है कि उन्हें अपनी लाइफ में राइट इंसान मिल गए है।
बता दें कि संगीता बिजलानी के अलावा कैटरीना कैफ, एली अबराम जैकलीन फर्नांडिज के साथ भी सलमान खान का नाम जुड़ चुका है। खबरों की मानें तो सलमान खान इन दिनों विदेशी मॉडल यूलिया वंतूर को डेट कर रहे हैं। यूलिया को सलमान खान के घर पर भी कई मौकों पर स्पॉट किया जाता है।

