Salman Khan Vanity Van Photos: बॉलीवुड के दंबग यानी सलमान खान से जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस पोस्ट में सलमान खान की वैनिटी वैन की तस्वीरें हैं। सलमान की वैनिटी वैन काफी आलीशान है जो कि किसी महल से कम नही है। सलमान के वैनिटी वैन के अंदर आराम की सभी चीजें मौजूद हैं जिसे देखकर किसी के भी होश उड़ जाएं।
सलमान की वैनिटी वैन बाहर से जितनी ज्यादा खूबसूरत लगती है उससे कहीं ज्यादा वो अंदर से खूबसूरत है। वैन में सलमान की तस्वीर लगी हुई है। इसके अलावा वैन के अंदर आराम की सभी चीजें मौजूद हैं। इसमें कंफर्टेबल काउच, बेड, टीवी, म्यूजिक सिस्टम और बाथरूम है। इसमें लगी ब्राइट लाइट्स, इंटीरियर और कलर कॉन्ट्रास्ट इसे और भी खूबसूरत बनाते हैं।
राधे में आएंगे नजर: सलमान खान इस साल फिल्म राधे में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म पहने ईद पर रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते ऐसा नहीं हो सका। इस बीच सलमान खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक के बाद एक कई गाने रिलीज किए हैं। इन गानों में सलमान खान ने परफॉर्म करने के साथ ही आवाज भी दी है। सलमान ने ये सभी गाने पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में शूट किया है।
नेपोटिज्म को लेकर छिड़ी है बहस: 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा के घर पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म और स्टार किड्स को लेकर बहस छिड़ी हुई है। जिसके चलते सलमान खान समेत कई सितारों को सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि ट्रोल होने पर सलमान ने फैंस से सुशांत के फैंस का साथ देने की अपील की है। सलमान ने कहा है कि इस दुख की घड़ी में हम सभी लोगों को सुशांत और उसके परिवार का साथ देना चाहिए।
