बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं। अब हाल ही में एक्टर का एक पुराना लेटर काफी वायरल हो रहा है। सलमान की हैंडराइटिंग में यह चिट्ठी फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की रिलीज के बाद एक मैगजीन में छपी थी। इसमें उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया था।

इसी के साथ एक्टर ने अपने लेटर में फैंस से वादा किया था कि वह हमेशा ही अच्छी फिल्में करेंगे। अब 1990 में लिखा गया ये लेटर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग दबंग खान की हैंडराइटिंग की काफी तारीफ कर रहे हैं।

मैं आपको प्यार करता हूं

सलमान खान ने चिट्ठी में लिखा था कि “मेरे प्यारे सिनेब्लिट्ज फैंस मेरे बारे में कुछ बातें हैं, जो मैं चाहता हूं कि आप लोग जानें, सबसे पहले तो आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया कि आप लोगों ने  मुझे स्वीकारा और मेरा फैंस बनने के लिए भी। उम्मीद करता हूं हर फिल्म में आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। स्क्रिप्ट को लेकर मैं काफी चूजी हो रहा हूं।”

दबंग खान ने आगे लिखा था कि “मैं सिर्फ बेस्ट स्क्रिप्ट पर ध्यान दे रहा हूं। क्योंकि मुझे पता है, कि मैं अब जो भी करूंगा उसकी तुलना मैंने प्यार किया से होगी। इसलिए जब भी अब कोई अनाउंसमेंट सुनें तो निश्चित रहें कि यह अच्छी फिल्म होगी और मैं अपना 100 फीसदी बेस्ट दूंगा। मैं आपको प्यार करता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप लोग भी मुझे प्यार करते रहेंगे। क्योंकि जिस दिन आप मुझे प्यार देना बंद कर देंगे, मेरी फिल्में दिखनी बंद हो जाएंगी और वही मेरे करियर का अंत होगा।”

मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता

एक्टर ने आगे लिखा था कि “याद रखिए आप लोग हैं जो हम जैसे लोगों को बनाते हैं। अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में मुझे ज्यादा कुछ नहीं कहना है, क्योंकि वो तो आप लोगों को पहले से ही पता है। लोगों को लगता है कि मैंने फिल्म में कमाल किया है, लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता मुझे लगता है कि मुझे अभी भी अपनी जगह बनानी है और बस एक बात मुझे पता है कि आप लोगों ने मुझे स्वीकार किया है। धन्यवाद।” 

बता दें कि फिल्म 29 दिसंबर 1989 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। फिल्म में भाग्यश्री लीड रोल में थीं। फिल्म के डायलॉग और गाने आज भी पसंद किए जाते हैं।