बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) अपने परिवार पर जान छिड़कते हैं इस बात से हर कोई वाकिफ है। सलमान खान अपनी दोनों बहनों के काफी करीब हैं ऐसे में अगर उनकी बहन के साथ कुछ भी गलत हो तो सलमान खान उसे बरदाश्त नहीं करने वाले। सलमान खान की बहन अर्पिता शर्मा के पति आयुष शर्मा (Ayush Sharma) को छत पर दबंग 3 फेम एक्ट्रेस सई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) के साथ इश्क लड़ाते हुए देखा गया। आयुष शर्मा और सई मांजरेकर का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

आयुष शर्मा के लिए लेकिन कोई घबराने की बात नहीं है। दरअसल हाल ही में आयुष शर्मा और सई मांजरेकर का नया वीडियो सॉन्ग ‘मांझा’ रिलीज किया गया है। इस सॉन्ग में ही आयुष शर्मा और सई मांजरेकर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने में आयुष और सई को एक दूसरे के साथ छत पर इश्क लड़ाते और पतंगबाजी का आनंद लेते हुए दिखाया गया है। गाने में आयुष शर्मा नए लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं सई मांजरेकर भी काफी खूबसूरत लग रही हैं।

4 मिनट के इस रोमांटिक गाने को अरविंद खैरा ने देसी म्यूजिक फैक्ट्री के लेबल के तहत निर्देशित किया है। वहीं विशाल मिश्रा ने गाने को आवाज दी है गाने के बोल काफी शानदार हैं जिसे विशाल मिश्रा और अक्षय त्रिपाठी ने मिलकर लिखा है। अभी कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुए इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंडिग पर बना हुआ है वहीं अबतक इस गाने को 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

बता दें कि इस गाने को लेकर आयुष शर्मा ने कहा था कि इस गाने को फिल्माने का सफर काफी शानदार रहा। ये गाना इतना ज्यादा बेहतर है कि ये आपकी आत्मा को छू लेगा। आयुष शर्मा ने आगे कहा कि, ‘मुझे उम्मीद है कि ये गाना दर्शकों को पसंद आएगा। हमारी पूरी टीम काफी टैलेंटेड है कि मुझे ‘मांझा’ पर पूरा भरोसा था। सई के साथ काम करने का अनुभव भी काफी शानदार रहा।’