Happy Birthday Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ और ‘बिग बॉस 17’ को लेकर चर्चा में हैं। अपने करियर में सलमान खान काफी आगे निकल आए हैं, लेकिन पर्सनल लाइफ को लेकर वह आज भी पीछे चल रहे हैं। सलमान खान ने इस उम्र में आकर भी शादी नहीं की है। हर कोई उनकी शादी को लेकर परेशान है और उनसे पूछते हैं ‘शादी कब करोगे?’

तो ये है सलमान खान के शादी न करने का कारण

सालों पुराने इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा था कि शादी बहुत बड़ी चीज है, जिसमें लाखों-करोड़ों खर्च होते हैं। सलमान का कहना था कि ये खर्चा वह अफॉर्ड नहीं कर सकते, इसलिए वह शादी नहीं करते। वहीं फिल्म ‘सुलतान’ के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने खुद को शादी के मामले में अनलकी बताया था।

सलमान खान ने कहा था कि वह शादी करने के लिए बेताब हैं, लेकिन वह सामने वाले की हां का इंतजार करते रहते हैं। सलमान का कहना था कि शादी करने के लिए आदमी नहीं औरत की मर्जी चलती है।

आपको बता दें कि सलमान खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक या दो नहीं बल्कि कई एक्ट्रेसेस को डेट कर चुके हैं। सबसे पहले सलमान खान ने सोमी अली को डेट किया था। सोमी अमेरिकन-इंडियन एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में काम किया है। सलमान और सोमी सीरियस रिलेशनशिप में थे लेकिन दोनों की शादी नहीं हुई।

सोमी अली के बाद सलमान खान ने एक्ट्रेस संगीत बिजलानी को डेट किया था। दोनों के रिश्ते की खूब चर्चा हुआ करती थी। आज भी सलमान, संगीता के अच्छे दोस्त हैं। सलमान खान के अफेयर की चर्चा जिसके साथ सबसे ज्यादा हुई, वो हैं ऐश्वर्या राय। दोनों का रिश्ता किसी से छिपा नहीं था और इनका ब्रेकअब के किस्से भी जग जाहिर है।

सलमान खान कटरीना कैफ के साथ भी सीरियस रिलेशन में रह चुके हैं। लेकिन इनका रिश्ता भी ज्यादा आगे तक चल नहीं पाया। फिलहाल सलमान का नाम रोमानियन मॉडल यूलिया वंतूर के साथ जुड़ा है। हालांकि दोनों ने कभी इस रिश्ते को लेकर चुप्पी नहीं तोड़ी है।