बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ- साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। जहां सैफ की पहली पत्नी करीना कपूर बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं वहीं उनकी
बेटी सारा अली खान और पहली पत्नी अमृता सिंह भी इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं। सैफ अली खान ने साल 1991 में अमृता सिंह से शादी की थी लेकिन उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई और 13 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था।
अमृता से अलग होना सैफ अली खान के लिए इतना आसान नही था इसका जिक्र उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। सैफ ने बताया कि शादी टूटने से वो काफी परेशान थे। सैफ ने बताया कि वो अपने बच्चों को काफी मिस करते थे और सारा और इब्राहिम दोनों की फोटो अपने वॉलेट में रखते थे और अक्सर इन तस्वीरों को देखकर भावुक हो जाते थे। सैफ ने बताया कि तलाक के बाद अमृता ने एलिमनी के तौर पर 5 करोड़ रुपये और दोनों बच्चों की कस्टडी मांगी थी।
सैफ अली खान को पत्नी अमृता को 5 करोड़ के साथ ही हर महीने तब तक एक लाख रुपये देने थे जब तक कि उनका बेटा इब्राहिम 18 साल का नहीं हो जाता। इंटरव्यू के दौरान सैफ ने बताया था कि वो उस वक्त तक पत्नी कोकरीब 2.5
करोड़ दे चुके थे। बता दें कि अमृता से अलग होने के 8 साल बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली। करीना कपूर उम्र में सैफ से 10 साल छोटी हैं। टशन फिल्म के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
सैफ और करीना खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं। दोनों का एक बेटा तैमूर अली खान है। तैमुर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है इसके साथ ही तैमूर सारा और इब्राहिम दोनों के काफी करीब है। सारो को अक्सर सोशल मीडिया पर तैमूर के साथ फोटोज शेयर करते हुए देखा गया है।