रणबीर कपूर और अभिषेक बच्चन को अक्सर साथ-साथ खेल के मैदान में फुटबॉल खेलते हुए और पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है। बॉलीवुड के ये दोनों ही फिल्मी सितारे चैरिटी के लिए आॅल स्टार टीम में भी खेलते ​हैं। शनिवार (2 जून) को हुए इस मैच में अभिषेक बच्चन की टीम ने ट्रॉफी जीत ली थी। वहीं जोशीले कलाकार होने के साथ ही जोशीले खिलाड़ी रणबीर कपूर को इस मैच के दौरान चोट आई है। रणबीर कपूर को उनके दायें टखने में चोट के बाद तुरंत ही अस्पताल की ओर भागना पड़ा। डॉक्टरों ने जांच के बाद रणबीर कपूर की मांसपेशियों में गंभीर चोट आने की बात कही है। रविवार (3 जून) से रणबीर को शूटिंग के लिए गोवा जाना था। लेकिन चोट के बावजूद उन्होंने अपनी शूटिंग कैंसिल न करने का फैसला किया। उन्होंने भीषण दर्द झेलने के बावजूद अपना पेशेवर रवैया बरकरार रखते हुए अपने शिड्यूल पर टिके रहने का फैसला किया।

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर, अभिषेक बच्चन और अर्जुन कपूर फुटबॉल खेलने के खासे शौकीन हैं। ये सभी सिने स्टार बांद्रा के खेल मैदान में अक्सर खेल की प्रैक्टिस करते हुए देखे जा सकते हैं। ये सभी खिलाड़ी सिंगापुर में अपनी खेल की क्षमताओं को आंकने के लिए इकट्ठे हुए थे। एक्टर्स की इस तिकड़ी के अलावा निर्देशक शूजीत सरकार, कार्तिक आर्यन, डीनो मोरिया, अरमान जैन, करण मेहरा, करण वाही, विवियन डिसेना के अलावा कुछ अन्य टीवी स्टार भी मैत्री फुटबॉल मैच खेलने के लिए सिंगापुर में जमा हुए थे।

रणबीर कपूर एक फुटबॉल क्लब के भी मालिक हैं। वह मुंबई सिटी फुटबॉल क्लब के सह मालिकान हैं। ये पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ियों का फ्रेंचाइजी आधारित क्लब है। ये क्लब इंडियन सुपर लीग में भी हिस्सा लेता है। क्लब की शुरूआत अगस्त 2014 में इंडियन सुपर लीग के उद्घाटन के मौके पर की गई थी। इस क्लब में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के अलावा सीए बिमल पारेख भी हिस्सेदार हैं।

अगर उनके काम की बात करें तो रणबीर कपूर इस वक्त फिल्म अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित उनकी बायोपिक संजू के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को 29 जून 2018 को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन मुन्ना भाई एमबीबीएस से मशहूर होने वाले मशहूर निर्देशक राजकुमार हिरानी ने किया है।