बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान उर्फ केआरके आए दिन अपने ट्वीट्स के जरिए सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में जावेद अख्तर को तर्कसंगत विचार, धर्मनिरपेक्षता को अहमियत देते हुए मानव विकास और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए 2020 के प्रतिष्ठित रिचर्ड डॉकिंस अवार्ड (Richard Dawkins)से सम्मानित किया गया है। जहां एक तरफ जावेद को इस अवार्ड के मिलने पर चौतरफ बधाईयां मिल रही हैं, तो वहीं केआरके ने तंज कसते हुए उन्हें लेकर एक ट्वीट किया, ‘क्या मुझे कोई बता सकता है, कि जावेद अख्तर साहब ने ये सब कब किया है, जो शबाना जी बता रही हैं। मैंने ना कभी देखा है और ना ही सुना है, तो बस सिर्फ़ इसी लिए जान ने की कोशिश
कर रहा हूं।’
क्या मुझे कोई बता सकता है, कि @Javedakhtarjadu Sahab ने ये सब कब किया है, जो शबाना जी बता रही हैं! मैंने ना कभी देखा है और ना ही सुना है, तो बस सिर्फ़ इसी लिए जान ने की कोशिश कर रहा हूँ! pic.twitter.com/JtLQlYxGZi
— KRK (@kamaalrkhan) June 7, 2020
केआरके अपने इस तंज भरे ट्वीट के बाद एक बार फिर ट्रोलर्स का शिकार बन गए। एक यूजर ने लिखा, ‘केआरके साहब आपने अगर माउंट एवरेस्ट नहीं देखा कभी, तो इसका ये मतलब नहीं है कि वो काल्पनिक है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा, ‘तु्म्हे बताना पड़ेगा क्या पहले।’ केआरके की ट्रोलिंग का सिलसिला यहीं नहीं थमा एक अन्य यूजर ने उन पर तंज कसते हुए लिखा, तुम्हें पीछे कुछ साल के वीडियो सर्च करके देखना चाहिए तो खुद पता चल जाएगा।’
@Javedakhtarjadu wins Richard Dawkins Award 2020 for critical thinking , holding religious dogma upto scrutiny,advancing human progress and humanist values. Awesome https://t.co/tJy9CBDOzI
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) June 7, 2020
दरअसल हाल ही में जावेद अख्तर को प्रतिष्ठित रिचर्ड डॉकिंस अवार्ड (Richard Dawkins) मिलने पर उनकी पत्नी शबाना और एक्ट्रेस शबाना आज़मी ने ट्वीट कर उनको बधाई देते हुए लिखा था, ‘जावेद अख्तर ने धर्म निरपेक्षता के लिए रिचर्ड डॉकिन्स अवार्ड 2020 जीता है, उन्हें धार्मिक प्रगति के साथ मानवीय प्रगति और मानवतावादी मूल्यों को आगे बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया गया है। बहुत बढ़िया।’ शबाना के इस ट्वीट के बाद ही केआके ने सोशल मीडिया पर सवाल पूछा था। जिसके बाद वो एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए।
बता दें ये अवार्ड विश्व प्रसिद्ध अंग्रेजी विकासवादी जीवविज्ञानी रिचर्ड डॉकिंस (Richard Dawkins) के नाम पर दिया जाता है। जावेद अख्तर ये अवार्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने हैं। इस अवार्ड के मिलने पर शबाना आज़मी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और अभिनेत्री दिया मिर्जा ने ट्वीट कर जावेद अख्तर को इस पुरस्कार के लिए बधाई दी है।