फिल्म क्रिटिक और अभिनेता कमाल आर.खान उर्फ केआरके अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर बॉलीवुड फिल्मों का रिव्यू भी करते हैं और ट्वीट के जरिए जमकर टिप्पणी करते हैं।
अपने मूवी रिव्यू को लेकर चर्चा में रहने वाले केआरके किसी स्टार या बॉलीवुड फिल्म पर निशाना न साधें ऐसा हो नहीं सकता। इसी क्रम में एक बार फिर कमाल ने ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म विक्रम वेधा का रिव्यू किया है और सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की एक्टिंग तंज कसा है।
केआरके ने किया ट्वीट
कमाल आर. खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मेरे दोस्त ने विक्रम वेधा देखी। फिल्म के पहले हाफ में ऋतिक रोशन अमिताभ बच्चन को कॉपी करते नजर आए और बाकी आधी में अल्लू अर्जुन को। क्लाइमेक्स सीन में दोनों अभिनेता 15 मिनट तक हवा में गोलियां चलाते रहे। फिल्म का एक्शन भोजपुरी फिल्मों से भी बुरा है। मतलब ये सब आउटडेटिड है और तीन घंटे का टॉर्चर है।’
कमाल आर. खान ने बताया विक्रम वेधा का कलेक्शन
इसी के साथ केआरके ने अपने एक और ट्वीट में फिल्म का कलेक्शन बताते हुए लिखा कि ‘विजय सेतुपति और आर माधवन स्टारर ओरिजनल विक्रम वेधा अब भी एमएक्स प्लेयर पर मौजूद है।’ वहीं दूसरे ट्वीट में केआरके ने लिखा कि ‘प्रिडिक्शन सिर्फ 39 प्रतिशत लोग विक्रम वेधा देखना चाहते हैं,यानी फिल्म पहले दिन करीब 8-10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है।’
क्या अब किसी फिल्म का रिव्यू नहीं देगें केआरके?
बता दें कि केआरके को उनके एक विवादित ट्वीट के चलते पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था। जेल से बाहर आते ही कमाल ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘मैं फिल्म का रिव्यू करना छोड़ रही हूं। विक्रम वेधा आखिरी फिल्म होगी जिसका मैं रिव्यू करूंगा। मेरे रिव्यूज पर भरोसा करने और मुझे बॉलीवुड के इतिहास में सबसे बड़ा क्रिटिक बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद। बॉलीवुड के सभी लोगों का भी शुक्रिया मुझे बतौर क्रिटिक न अपनाने के लिए और मेरे रिव्यूज को रोकने के लिए ढेर सारे केस करने के लिए।’