बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (kriti sanon) इन दिनों अपनी फिल्म ‘शेहजादा’ (Shehzada) को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में कृति सेनन के साथ कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) नजर आ रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है।

इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर. खान (Kamal R. Khan) उर्फ केआरके (KRK) ने कृति सेनन पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्ट्रेस को सबसे बड़ी पनौती बताया है, साथ ही प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का भी जिक्र किया है। जिसके बाद कृति के फैंस केआरके को खरी खरी सुना रहे हैं।

केआरके ने कृति सेनन पर साधा निशाना

कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘एक्ट्रेस कृति सेनन बॉलीवुड की एक बड़ी पनौती एक्ट्रेस हैं। जिस फिल्म आती हैं ले डूबती है। भेड़िया जैसी फिल्म को भी खा गई थी।’ इस ट्वीट पर यूजर्स केआरके को खरी खोटी सुना रहे हैं। वहीं केआरके ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘और अभी तो महापनौती कृति सेनन का जलवा बाकी है। 600 करोड़ बजट की आदिपुरुष की हीरोइन भी तो वही है। जय हो कृति सेनन की।’

कृति के फैंस ने केआरके की लगाई क्लास

केआरके को अपने इन ट्विट्स के चलते काफी ट्रोल होना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर कृति सेनन के फैंस कमाल राशिद खान को खरी खोटी सुना रहे हैं। एक तरफ जहां कई लोग कृति की हिट फिल्मों की लिस्ट बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनकी फिल्म देशद्रोही को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘आप ही पनौती हो जिस फिल्म के बारे में कुछ कहते हो तो वही डूब जाती है।’

विक्रम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कहीं से जलने की बदबू आ रही है। आपके इतना सपोर्ट करने के बाद भी शहजादा पिट गई तो इसके लिए कृति के जिम्मेदार बता दिया। जबकि सबसे बड़े पनौती तो आप खुद हैं।’ साजिद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कुछ तो शर्म करो केआरके।’

कति सेनन की अपकमिंग फिल्म

बता दें कि कृति सेनन जल्द ही साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म आदिपुरुष में नजर आएंगी। यह पैन-इंडिया बिग-बजट फिल्म रामायण की कहानी को पर्दे पर ला रही है। जिसमें प्रभास ने राम और कृति सैनन ने सीता का किरदार निभाया है। सैफ अली खान फिल्म में रावण बने हैं। फिल्म का टीजर बीते साल आया था, जिसपर काफी विवाद देखने को मिला था।