बिग बॉस सीजन 13′ से फेमस हुईं ‘पंजाब की कटरीना कैफ’ शहनाज गिल लगातार अपने करियर में आगे बढ़ते हुए नई-नई ऊंचाईयों को छू रही हैं। उन्होंने हाल ही में सलमान खान की फिल्म से बॉलीवुड मूवी में डेब्यू किया।
इसके अलावा वह एक चैट शो को भी होस्ट करती हैं। वह सभी फील्ड में पॉपुलैरिटी हासिल कर रही हैं। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस का एक नया गाना सामने आया है। जिसमें एक्ट्रेस नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ स्क्रिन शेयर करती नजर आ रही हैं। कुछ दिन पहले ही रिलीज हुए नवाज और शहनाज का नया गाना यार का सताया हुआ है गाने को काफी पसंद किया जा रहा है।
गाने को बी-प्राक ने अपनी दर्द भरी आवाज दी है। वहीं अब गाने को लेकर बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने शहनाज गिल पर निशाना साधा है। उन्होंने शहनाज की एक्टिंग का मजाक उड़ाया है।
केआरके ने शहनाज गिल पर साधा निशाना
कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज मैंने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और शहनाज गिल का का गाना देखा। मेरे भगवान भयानक नवाज डांस कर रहे हैं। और शहनाज़ बेचारी एक्ट्रेस कम छिछोरी ज्यादा लग रही है। इस लड़की को बिल्कुल भी एक्टिंग नहीं आती। केआरके का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यूजर्स केआरके के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। बता दें कि कमाल राशिद खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह लगभग हर बॉलीवुड सेलेब्स को लेकर अपनी राय देते नजर आते हैं। जिसकी वजह से कई बार उन्हें परेशानी का सामना भी करना पड़ता है।
शाहनाज गिल को प्यार में मिला हमेशा धोखा
शाहनाज गिल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि प्यार में उन्हें हमेशा धोखा ही मिला है। उनकी पर्सनालिटी और लोकप्रियता के बावजूद उनके साथ ऐसा होता रहा है। शहनाज ने कहा कि “धोखा मैंने आज तक किसी को नहीं दिया अगर मैं सच कहूं तो सब ने मुझे दिया है। जो भी गया है, मुझे छोड़कर गया है क्योंकि जब इंसान का पता चल जाता है कि दो जगह या तीन जगह.. फिर इंसान पीछे हट जाता है। धोखा देकर चले जाओ.. मेरा लेकिन यह है अब, आओ और जाओ, दफा हो जाओ, भाड़ में जाओ।”