बिग बॉस OTT 2 में आकांक्षा पुरी और जद हदीद के किस की हर तरफ चर्चा हो रही है. इस मामले को लेकर सलमान खान ने भी दर्शकों से माफी मांगी है और साथ ही कंटेस्टेंट्स को भी सलाह दी है कि इस तरह का कोई टास्क दोबारा न हो।
वहीं सोशल मीडिया जद और आकांक्षा की किस को लेकर जमकर बबाल हो रहा है। जहां कुछ लोग इसे अश्लीलता बता रहे हैं तो वहीं एक शख्स ने इसे लव जिहाद का नाम दे दिया है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और जमकर अपनी भड़ास निकाली है।
केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा
कमाल राशिद खान ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा कि यह बिग बॉस नहीं है। यह रजनीश का आश्रम है। क्योंकि फ्री किस सिर्फ रजनीश आश्रम में ही हो सकता है। पता नहीं ये बेशर्म लड़के लड़कियां किन परिवारों से आते हैं।
इसी के साथ केआरके ने एक और ट्वीट करते हुए अब बिग बॉस मैं खुल्लम खुल्ला किस दिखाया जा रहा है। मैं तो कहता हूं कि पोर्न हाय दिखाना शुरू करो। और क्या मंत्री? अनुराग ठाकुर क्या कर रहे हैं? उसके बच्चे भी हैं। तो वह युवाओं को क्या सिखाना चाहते हैं? कुछ तो मर्यादा रखिये!
देवोलीना ने किया रिएक्ट
केआरके के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने रिएक्ट किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ये प्वॉइंटलेस है। अगर आप हर चीज को लव जिहाद से जोड़ने की कोशिश करते हैं। ये एक रियलिटी शो है। बस। अगर मैं गलत नहीं हूं तो ये डेयर घरवालों ने दिए थे, न कि बिग बॉस या फिर चैनल ने। दोनों अडल्ट्स हैं। दोनों इस बात से जागरुक हैं कि वो क्या कर रहे हैं।
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि हालांकि मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। कोई यह कहकर इसे उचित नहीं ठहरा सकता कि हम एक्टर्स हैं। जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि यह नॉन स्क्रिप्टेड रियलिटी शो है, न तो आकांक्षा को कोई रोल करने के लिए कहा गया था और न ही यह कोई एलिमिनेशन टास्क था। यह सिर्फ एक डेयर था, जिसे वो आसानी से इसे करने से मना कर सकती थी।’