एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। फिल्म ने कुछ ही दिनों में फिल्म के बजट से ज्यादा की कमाई कर ली। अब फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन पूरे हो गए है।

विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने 12वें दिन 2.52 करोड़ रुपये कमाए है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 58.77 करोड़ रुपये हो गया।

फिल्म के कलेक्शन को देखते हुए कमाल राशिद खान ने ट्वीट किया है और इसे हिट कहे जाने पर एक्टर ने भड़कते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्रेंड एनालिसिस तरण आदर्श पर भी निशाना साधा है।

केआरके ने ट्वीट करते हुए क्या लिखा

कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ज़रा हटके ज़रा बचके को हिट कह रहे हैं। बहुत बढ़िया। अब मैं उनसे आधिकारिक तौर पर कुछ चीजें पूछ रहा हूं। 1-जयंती लाल को इस फिल्म की लागत कितनी है? 2-फिल्म की लैंडिंग कॉस्ट कितनी है? 3-जयंती को लाइफटाइम कलेक्शन से कितना शेयर मिलेगा? यदि वह यह सब नहीं जानता है तो उन्हें फिल्म की समीक्षा करने के स्थान पर मिठाई की दुकान खोल लेनी चाहिए।’

कमाल खान ने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा कि ‘पैसे मिलने के बाद की बीमारी है कि कोई किसी भी फिल्म को हिट या फ्लॉप कहता है। कोई भी किसी फिल्म को तब तक हिट या फ्लॉप नहीं कह सकता जब तक कि वह उस फिल्म के अर्थशास्त्र के बारे में नहीं जानता। सीओपी क्या है? लैंडिंग लागत क्या है? डिजिटल अधिकार, विदेशों और संगीत की वसूली क्या है? और समोसा का एक भी क्रिटिक यह सब नहीं जानता।’

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

जरा हटके जरा बचके के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग करते हुए 5.49 करोड़ की कमाई की थी। जबकि दूसरे दिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.2 करोड़ हो गया था। वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 9.9 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद फिल्म का आंकड़ा थोड़ा कम होता चला गया। चौथे दिन 4.14 करोड़, पांचवे दिन 3.87 करोड़, छठे दिन 3.51 करोड़ की कमाई की है। सातवें दिन फिल्म ने 3.25 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 58.77 करोड़ रुपये हो गया। फिल्म का कुल बजट 40 करोड़ रुपये है।