टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Actress Tunisha Sharma) ने सुसाइड कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, टी ब्रेक के दौरान तुनिषा टॉयलेट में गईं और वहां से बहुत देर तक नहीं निकली, तो दरवाजा तोड़ा गया। इस दौरान पाया गया कि तुनिशा (Tunisha Sharma) ने फांसी लगा ली है। पुलिस ने परिवार की शिकायत और शुरुआती जांच के बाद एक्ट्रेस के रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड और सह-अभिनेता शीजान मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया है।
शीजान खान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं एक्ट्रेस का पोस्टमार्टम हो गया है और शाम 4 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। उसके फैंस यह समझ नहीं पा रहे हैं कि तुनिशा ने आखिर आत्महत्या का रास्ता क्यों चुना।
सोशल मीडिया पर तुनिशा के बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) का नाम जोड़कर पोस्ट कर रहे हैं। इसी बीच कमाल आर. खान (Kamal R. Khan) ने भी एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं।
केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा
मेन्स डे पर तुनिषा ने शिजान की तस्वीर को शेयर कर एक पोस्ट लिखा जिसमें दिवंगत एक्ट्रेस ने अपने को-स्टार की तरीफ की थी। इंटरनेशनल मेन्स डे पर तुनिशा ने लिखा था कि “उस आदमी को इंटरनेशनल मेन्स डे की शुभकामनाएं जो मुझे इस तरह ऊपर उठाता है। मेरी जिंदगी में सबसे मेहनती, भावुक, बेतहाशा उत्साही और सबसे खूबसूरत आदमी! आप नहीं जानते कि आप क्या हैं और यह मेरे लिए सबसे खूबसूरत हिस्सा है शीजान। एक व्यक्ति अपनी फैमिली और समाज के लिए जो योगदान और बलिदान देता है, उसे पहचानने और उसका सम्मान करने का समय आ गया है।”
कमाल आर. खान ने अभिनेत्री के इसी पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि ”इस पोस्ट को देखने और सभी मीडिया रिपोर्ट्स को पढ़ने के बाद, यह स्पष्ट है कि तुनिषा शर्मा को शीज़ान खान से बहुत प्यार था। वह ब्रेकअप के दर्द को सहन करने के लिए बहुत छोटी थी। स्थिति को संभालने के लिए शीज़ान और भी बहुत कुछ कर सकते थे। यह वाकई बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।”
अशोक पंडित ने दी श्रद्धांजलि
वहीं फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि 20 साल की तुनिषा शर्मा ने अपने सीरियल के सेट पर आत्महत्या कर ली। जीवन में कोई भी दुःख इतना बड़ा नहीं होता कि दूर न हो सके। अपने माता-पिता के बारे में सोचना चाहिए जिन्हें जीवन भर के लिए एक बच्चे को खोने के दर्द के साथ जीना पड़ता है। ओम शान्ति।
बता दें कि तुनिषा शर्मा महज 20 साल की थीं और वह इंडस्ट्री की दमदार अभिनेत्री बनना चाहती थीं। वहीं, महज 10 दिन बाद तुनिषा अपना 21वां जन्मदिन मनाने वाली थीं। लेकिन अपने जन्मदिन से चंद दिनों पहले अभिनेत्री ने मौत को गले लगा लिया।