बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की बहुप्रतीक्षित फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का चर्चा में बनी हुई है। बीते कुछ दिनों से मेकर्स फिल्म से जुड़ी अपडेट शेयर कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था।
वहीं अब फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। ट्रेलर ने आते ही अपनी जबरदस्त कॉमेडी से पूजा बने आयुष्मान खुराना ने हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
अब इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान की ट्रेलर पर प्रतिक्रिया आई है। केआरके ने ट्रेलर को देखकर आपत्ति जताते हुए कहा है कि ट्रेलर के हर सीन में महिलाओं का अपमान किया गया है।
कमाल आर. खान को पसंद नहीं आया ड्रीम गर्ल 2 का ट्रेलर
केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है, और क्या वाहियात ट्रेलर है। सब कुछ पूर्वानुमानित है। हर सीन में महिलाओं का अपमान किया गया है। डबल ढोलकी वाले आयुष्मान खुराना महिला के गेटअप से लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। यानी खुराना के लिए औरत एक वस्तु है। कुछ तो शर्म कीजिए डबल ढोलकी।”
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
कमाल राशिद खान का ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। केआरके के ट्वीट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। धनुष नाम के यूजर ने लिखा कि “आयुष्मान खुराना अब आप पैसा फेकों केआरके को…उसके खराब आप डॉक्टर केआरके का तमाशा देखिएगा..वाहियत से ब्लॉकबस्टर हो जाएगा.. जल्दी पैसा वेज इनको।” एक यूजर ने लिखा कि “यदि आयुष्मान आपको भुगतान करते हैं, तो वह तुरंत आपका पसंदीदा बन जाएंगा। बिल्कुल करण जौहर की तरह…वह भी आपके लिए डबल ढोलकी थे।”
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
आयुष्मान खुराना की फिल्म पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में मेकर्स ने नई डेट का एलान कर दिया है। अब ड्रीम गर्ल 2 कुछ हफ्तों बाद 25 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। फिल्म का प्रोडक्शन एकता आर कपूर और शोभा कपूर ने किया है। वहीं, डायरेक्शन राज शांडिल्य ने किया है। फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के अलावा इसमें अन्नू कपूर, विजय राज, मनजोत सिंह और अभिषेक बनर्जी शामिल हैं।