कमाल राशिद खान (Kamaal R. Khan) यानी केआरके (KRK) अपने विवादित बोलों को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं। केआरके फिल्म इंडस्ट्री और सितारों पर खुलकर अपनी राय देते नजर आते हैं। ऐसा मुश्किल ही कोई दिन जाता होगा, जब केआरके किसी स्टार या फिल्म पर निशाना न साधते हों। एक बार फिर उन्होंने एक बॉलीवुड स्टार को निशाने पर लिया है।

केआरके ने ऋतिक रोशन को दिया चैलेंज

कमाल आर. खान ने इस बार ऋतिक रोशन को निशाने पर लिया है। उन्होंने ऋतिक को चैलेंज करते हुए ट्वीट किया कि मैं ऋतिक रोशन को चुनौती देता हूं!अगर उनकी फिल्म विक्रमवेध हिट हो गई तो मैं फिल्मों की समीक्षा करना बंद कर दूंगा। और अगर उनकी फिल्म फ्लॉप हो गए तो वो अपनी छठी उंगली काट देंगे।

केआरके ने दिया विक्रम वेधा का रिव्यू

इसी के साथ कमाल आर. खान ने ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा का रिव्यू करते हुए कहा कि विक्रम वेधा का टीजर रिलीज हो गया है. इसमें एक सीन है, जिसमें सैफ अली खान और ऋतिक रोशन आमने-सामने बैठे हैं। सैफ अली खान, करीना कपूर खान के पति हैं।

केआरके ने आगे कहा कि ये वही सैफ अली खान हैं, जिनकी पत्नी करीना ने कहा था कि अगर हमारी फिल्में पसंद नहीं हैं तो मत देखिए। सैफ अली खान तो खुद कहते हैं कि मैं तो हिंदी फिल्में देखता ही नहीं। मैं तो बस इंग्लिश फिल्में देखता हूं। अपनी भी फिल्में नहीं देखता।

ऋतिक ने केआरके को सुनाई थी कंगना की कहानी

इसी के साथ केआरके ने आगे ऋतिक पर निशाना साधते हुए कहा कि कब तक आप अपनी झूठी कहानी सुनाते रहोगे, कभी तो अपनी असली कहानी सुनाओ। अपनी और कंगना रनौत वाली। अरे-अरे मैं तो भूल ही गया था।

कंगना के साथ अपनी कहानी तो आपने मुझे अपने घर बुलाकर सुनाई थी। यही नहीं, आपने तो मुझे अपनी और कंगना की बढ़िया फोटोज भी दिखाई थीं। इसके बारे में मैं आपको आगे भी जरूर बताऊंगा, लेकिन फिर किसी और समय पर।