बॉलीवुड एक्टर जीवन (Jeevan) की आज (10 जून को) 33वीं पुण्यतिथि है। बड़े पर्दे पर एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में अभिनय करने वाले जीवन को नारद मुनि की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। जीवन की 33वीं पुण्यतिथि के मौके पर उनके पुत्र किरण कुमार (Kiran Kumar) ने उनसे जुड़े काफी दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं।
दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू के दौरान किरण कुमार ने बताया, ‘मेरे पिताजी के नाम पर नारद मुनि के किरदार को सबसे ज्यादा बार फिल्मों में निभाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 61 फिल्मों में नारद मुनि का किरदार निभाया था। उनके नाम से लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में यह उपलब्धि दर्ज है। अगर अब भी कोई नारद मुनि की कल्पना करता है तो उसे मेरे पिताजी का ही चेहरा नजर आता है। पिताजी हमेशा कहा करते थे कि, ‘मैंने इतनी बार नारायण-नारायण का जाप किया है कि अगर जिंदगी में कुछ भी पाप किए होंगे तो वह धुल चुके होंगे।’
किरण कुमार ने आगे बताया, ‘नारद मुनि के किरदार को निभाने के दौरान मेरे पिताजी प्योर वेजिटेरियन हो जाया करते थे। इस दौरान मेरे पिताजी ना मांस-मच्छी खाते थे और ना ही शराब पीते थे। मैं उनसे अक्सर इस बात को लेकर सवाल पूछता था कि आप ऐसा क्यों करते हो? इसपर मेरे पिताजी मुझसे कहते थे कि सेट पर खड़ा होकर जब मैं नारायण-नारायण बोलता हूं, तब मेरे अंदर मांस-मच्छी या कुछ भी मांसाहार नहीं होना चाहिए। मैं इस किरदार को बड़ी श्रद्धा के साथ निभाता हूं।’
बता दें कि जीवन का असली नाम ओंकार नाथ धर था। जीवन के 24 भाई बहन थे। जीवन के जन्म के बाद ही उनकी मां का निधन हो गया था। वहीं, तीन साल बाद उनके सिर से पिता का सांया भी हट गया था। जीवन को पहचान 1935 में आई फिल्म ‘रोमांटिक इंडिया’ से मिली इसके बाद कभी भी एक्टर ने पीछे मुड़कर नही देखा और सफतला की सीढ़ी चढ़ते गए। जीवन ने अफसाना’, ‘स्टेशन मास्टर’, ‘अमर अकबर एंथनी, नागिन, शबनम, हीर-रांझा, जॉनी मेरा नाम जैसी यादगार फिल्मों में अभिनय किया है।

