बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान (salman khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 (dabangg 3) को लेकर सुर्खियों में हैं। सलमान फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के साथ फिल्म को प्रमोट करते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म को प्रमोट करने के लिए मुन्ना बदनाम हुआ चैलेंज शुरू किया है। इसी चैलेंज के अंतर्गत कार्तिक आर्यन (kartik aryan) ने मुन्ना बदनाम हुआ गाने पर परफॉर्म करते हुए अपना वीडियो शेयर किया है।
कार्तिक ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने डांस का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कार्तिक मुन्ना बदनाम हुआ सॉन्ग पर अपनी फिल्म पति पत्नी और वो का धीमे-धीमे सॉन्ग वाला स्टेप करते हुए नजर आ रहे हैं। कार्तिक ग्रुप में डांस करते हुए जमकर धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं इसके अलावा कार्तिक ने डांस में सलमान का पॉपुलर स्टेप भी कापी किया है।
कार्तिक का ये वीडियो काफी ज्यादा मजेदार है और उन्हें इस चैलेंज के लिए दबंग 3 में रज्जो के किरदार में नजर आने वाली सोनाक्षी सिन्हा ने नॉमिनेट किया था। वीडियो शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा है कि मुन्ना बदनाम हुआ भाई के लिए…और अब चिंटू त्यागी चैलेंज करते हैं अपनी पत्नी और वो की को-स्टार भूमि पेडनेकर और अनन्या पांड को।
मालूम हो कि 6 दिसम्बर को ही कार्तिक आर्यन की फिल्म पती पत्नी और वो रिलीज हुई है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों और क्रिटिक्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में कार्तिक के अलावा भूमि पेडनेकर, अनन्या पांड और आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। रिलीज के 10 दिनों के बाद ही फिल्म ने 69.42 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
वहीं प्रभू देवा द्वारा निर्देशित फिल्म दबंग 3, 20 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और साईं मांजरेकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे वहीं साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप दबंग 3 में विलेन के किरदार में दिखेंगे।