रेप और मर्डर के आरोपी राम रहीम अभी फर्लो पर बाहर है। इसी बीच उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई है, जिस पर सियासी घमासान मच गया है। इसी मामले को लेकर अभिनेता कमाल आर खान (केआरके) ने भी ट्वीट कर आपत्ति जताई है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है और कहा है कि रेपिस्ट और मर्डरर को सिक्योरिटी दी जा रही है।
केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल पर कई सारे ट्वीट किए हैं। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है ‘चुनाव प्रचार के लिए मोदी जी अगले 5 दिन लखनऊ में रहेंगे। यानी पीएम चुनाव में व्यस्त हैं। देश में क्या हो रहा है, होने दो’।
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा है ‘बीजेपी ने रेप और मर्डर के दोषी बाबा राम रहीम को जेड+ सिक्योरिटी देकर, ये साबित कर दिया कि इससे बड़ी भ्रष्ट पार्टी हिंदुस्तान में ना पहले कभी आई और ना ही आगे कभी आएगी’।
वहीं, अभिनेता ने अपने अगले ट्वीट में कहा ‘बाबा राम रहीम को सभी हत्याओं और बलात्कार के लिए कुल लगभग 60 साल जेल की सजा मिली है। लेकिन वह जेड+ सिक्योरिटी के साथ बाहर घूम रहे हैं। अब जरा कल्पना कीजिए कि अगर बाहर इतने भूल-भुलैया हैं तो अंदर कितनी भूल-भुलैया होगी। जेल उसके लिए 5 स्टार होटल की तरह होना चाहिए। साहेब की सरकार में गुंडों के भूलभुलैया हैं’।
इसके आगे उन्होंने एक और ट्वीट किया है, जिसमें वो यूजर्स से उनकी राय पूछते हुए लिखते हैं ‘क्या आपको लगता है कि मोदी जी की सरकार में राम राज नहीं, बल्की रावण राज है? जबकी राम रहीम जैसा रावण भी जेड+ सिक्योरिटी के साथ आजाद घूम रहा है’।
बता दें, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में इस मामले में बचाव करते हुए मीडिया से कहा था कि ‘किसी भी कैदी या बाहरी व्यक्ति को सुरक्षा देना सरकार का कर्तव्य है। राम रहीम फर्लो पर हैं और कुछ सूचनाओं के आधार पर ही उन्हें जेड-सुरक्षा दी गई है’।
गौरतलब है कि गुरमीत राम रहीम को अगस्त 2017 में दो महिलाओं से रेप के आरोप में 20 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। वहीं 25 अगस्त, 2017 को उन्हें मिली इस सजा की वजह से पंचकुला और सिरसा में हिंसा भी हुई थी। बता दें राम रहीम को अपने अनुयायियों के वोटों की वजह से अक्सर पंजाब और हरियाणा में राजनीतिक नेताओं और पार्टियों से संरक्षण मिलता रहा है।