कोविड-19 के कारण बदहाल देश के आम नागरिक भारत सरकार से खासे नाराज़ हैं। ऑक्सीजन की कमी, आईसीयू बेड न मिलने और समुचित इलाज के अभाव में मरने वालों के परिजन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग मोदी सरकार को महामारी से निपटने में नाकाम बता रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (KRK) ने कोरोनावायरस से त्रस्त भारत के हालात के लिए सीधे तौर पर नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है।
केआरके ने अपने हालिया ट्वीट में लिखा है, ‘मोदी जी ने बार- बार कहा कि मैं वो करूंगा जो देश में 70 सालों में नहीं हुआ। और मोदी जी ने कर के दिखा दिया। देश तो बर्बाद किया ही, साथ ही देशवासियों को मरने के लिए सड़क पर छोड़ भी दिया। और इनमें सबसे ज्यादा भक्त ही हैं।’
केआरके ने अपने एक और ट्वीट में लिखा, ‘ऐसा पहली बार है जब सभी लोग सच बोल रहे हैं कि ये सरकार सिर्फ बेवकूफ बनाना जानती है। इस सरकार के सारे दावे झूठे और कागजी हैं।’
मोदी जी ने बार, बार कहा कि मैं वो करूँगा, जो देश में 70 सालो में नही हुवा! और मोदी जी ने करके दिखा दिया! देश तो बर्बाद किया ही, साथ ही देशवासियों को मरने के लिए सड़क पर भी छोड़ दिया! और इनमें सबसे ज़्यादा भक्त ही हैं!
— KRK (@kamaalrkhan) April 24, 2021
नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कोरोना से जूझते देश को संबोधित किया था। हालांकि अपने संबोधन में उन्होंने कोई बड़ी घोषणा नहीं की जिसकी कई लोगों ने आलोचना की। केआरके ने इस मसले पर भी अपनी टिप्प्णी की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘क्या आपने पहले कभी ऐसा प्रधानमंत्री देखा है जो टीवी पर आकर ये कह दे कि भाइयों, बहनों आप लोग अपना अपना देख लो, मैं तो कुछ नहीं कर सकता।’
केआरके ने नरेंद्र मोदी की तुलना सलमान खान से करते हुए लिखा, ‘वास्तव में हमारे पीएम सलमान खान की तरह बन गए हैं, पूरे घमंडी जो खुद को तो सुपरस्टार मानते हैं लेकिन सच्चाई ये है कि वो सुपरफ्लॉप हैं।’
Actually our PM has become like Salman Khan full arrogant, consider himself superstar but in reality super flop.
— KRK (@kamaalrkhan) April 23, 2021
कोविड-19 पर प्रधानमंत्री से मीटिंग के दौरान केजरीवाल द्वारा लाइव किए जाने पर केआरके ने ट्वीट किया, ‘पीएम और सीएम के बीच हो रही हर मीटिंग टीवी पर लाइव टेलीकास्ट की जानी चाहिए। लोगों को जानने का हक है कि देश में क्या चल रहा है क्योंकि लोगों के वोट से ही वो पीएम या सीएम बने हैं। लोगों को मूर्ख बनाना बंद कीजिए।’
देश में ऑक्सीजन की कमी के कारण मर रहे कोविड संक्रमितों पर अभिनेता ने ट्वीट किया, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि अस्पताल मरीजों के परिजनों से ऑक्सीजन लाने की बात कर रहे हैं क्योंकि उनके पास नहीं है। और ऐसे समय में भी कुछ बेवकूफ लोग उनसे कह रहे हैं कि अपने देश पर गर्व करें। लेकिन आज हम सभी को शर्मिंदा होना चाहिए।’
कमाल आर खान ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि ऑक्सीजन की कमी से लोग मर रहे हैं जिन्हें देखना बहुत कष्टदायी है और इसी वजह से उन्होंने टीवी देखना बंद कर दिया है। केआरके ने लिखा, ‘मैंने टीवी देखना बिल्कुल ही बंद कर दिया है क्योंकि मैं नहीं चाहता उन लोगों के लिए बुरा महसूस करूं जो ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी से सड़कों पर परेशान हैं और मर रहे हैं। इन्हीं लोगों ने विकास, शिक्षा और रोजगार के बजाय धर्म के आधार पर वोट दिया।’

