बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) उर्फ केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केआरके यूट्यूब पर काफी पॉपुलर हैं और फिल्मों के साथ ही समाज के हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। हाल ही में केआरके ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो रिलीज करते हुए बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पर निशाना साधा है। कमाल आर खान को अभी कुछ दिनों पहले सलमान खान द्वारा रिलीज किया गाना पसंद नही आया जिसकी बात उन्होंने अपने वीडियो में कही है।
कमाल आर खान ने सलमान खान को गाना न गाने की नसीहत देते हुए कहा, ‘भाईजान आप गाना क्यों गाते हो जब आपको गाना नही आता। आप क्यों लिखते हो जब आप एकदम वाहियात लिखते हो। पूरे गाने के दौरान आपने रैप किया है और लोगों से घर पर रहने की सलाह देते हुए कहा है कि काम करोना, आराम करोना। लेकिन भाईजान आपके पास तो पैसे हैं और आप फार्म हाउस में बैठे मौज कर रहे हो लेकिन उनका क्या जिनके पास खाने के लिए कुछ नही है। वो लोग कैसे काम न करें क्या उन्हें पैसा बिना काम किए मिल जाएगा।’
कमाल आर खान के इस वीडियो को यूट्यूब पर लाखों लोग देख चुके हैं और जमकर इसपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले कमाल आर खान ने ट्टीट कर लिखा था कि, ‘ना सल्लू भाई शिकारी अच्छे हैं, ना ही ड्राइवर अच्छे हैं, ना ही ऐक्टर अच्छे हैं, ना ही लेखक अच्छे हैं, ना ही अच्छे प्रेमी हैं और ना ही गायक अच्छे हैं! तो फिर उनको घमंड किस बात का है! और लोग उनको किस बात के लिए पसंद करते हैं!’
कमाल आर खान का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और यूजर्स ने जमकर कमाल आर खान को ट्रोल किया था। एक यूजर ने केआरके को ट्रोल करते हुए लिखा था कि, ‘न तू आदमी अच्छा है, न तो क्रिटिक अच्छा है, न तुझे एक्टिंग आती है, न तुझे गाना आता है। तो फिर तुम्हें इतना घमण्ड काहे का है।’ बता दें कि सलमान खान ने कोरोना वायरस को लेकर एक गाना प्यार करोना यूट्यूब पर अपलोड किया था। इस गाने को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है और फिलहाल गाना यूट्यूब पर टॉप ट्रैंड में बना हुआ है।