बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) उर्फ केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केआरके आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करके सुर्खियों में बने रहते हैं। एक्टर ने ट्वीट कर सरकार का पक्ष लेने वालों को अंधभक्त कहते हुए ट्वीट किया जिसके बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए।

कमाल आर खान ने ट्वीट कर लिखा, ‘अंधभक्त एक इकलौती ऐसी प्रजाति हैं इस ब्रह्मांड की, जिसे झूठ और सिर्फ़ झूठ सुनना ही पसंद है। जिसको दिन भर गालियां देने और खाने के अलावा और कोई भी दूसरा काम नहीं है!’ केआरके का ये ट्वीट कुछ ही देर में वायरल हो गया और एक बार फिर वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। एक यूजर ने केआरके को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘लगता है आज फिर किसी भक्त ने तुम्हारी अच्छी खातिरदारी की है। भक्तों के लिए तालियां। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कुछ भी ट्वीट करने से पहले एक बार खुद पर नजर डाल लेनी चाहिए।’

ऐसा पहली बार नही है कि केआरके ने अपने किसी ट्वीट के जरिए सुर्खियां बटोरी हो। हाल ही में केआरके का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा था। कमाल आर खान ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा था कि 130 करोड़ जनता के कागज देखने वाली सरकार अब कह रही है कि हम PM Cares Fund के कागज़ नहीं दिखाएंगे। हालांकि इस ट्वीट पर भी वो जमकर ट्रोल हुए थे।

बता दें कि कमाल आर खान यूट्यूब पर काफी पॉपुलर हैं। केआरके को बॉलीवुड फिल्म देशद्रोही और एक विलेन में देखा गया था। बॉलीवुड फिल्मों के अलावा केआरके ने बिग बॉस से भी काफी सुर्खियां बटोरी जहां पर वो जीत तो नही पाए लेकिन अपने कारनामों की वजह से अक्सर चर्चा में बने रहे। फिलहाल केआरके फिल्म क्रिटिक्स की भूमिका में नजर आ रहे हैं यूट्यूब पर उनके रिव्यू को लाखों लोग सुनते और पसंद करते हैं।