बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R Khan) उर्फ केआरके (KRK) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केआरके आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करके सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बीच कमाल आर खान ने ट्वीट कर लोगों को इस ईद पर कुर्बानी न देने की सलाह दी जिसके चलते वो एकबार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए।

केआरके ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं सभी लोगों से इस बात के लिए निवेदन करता हूं कि इस ईद पर कुर्बानी के लिए बकरा न खरीदें बल्कि इसकी जगह उसी पैसे से दूसरों की मदद करें।’ केआरके के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, ‘मैं आपसे सहमत हूं, हमें जरूरतमंद लोगों को जो कुछ भी हम कर सकते हैं, देने की जरूरत है, लेकिन एक जानवर की बलि देना मुसलमानों के लिए एक अनुस्मारक है कि वे जहां भी जरूरत है वहां सब कुछ त्याग कर सकते हैं। एक जानवर का बलिदान करने का मतलब यह नहीं है कि हम जरूरतमंदों की मदद नही करेंगे।’

एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आप जब खुद मंहगी-मंहगी कार खरीदते हो तब याद नही आता कि उन पैसों से कार खरीदने की जगह दूसरों की मदद कर दी जाए।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अपनी सलाह अपने पास रखो। ये हत्या नही है बल्कि ये कुर्बानी है। अगली बार कुछ भो पोस्ट करने से पहले सोच समझ लेना।’

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब यूजर्स ने केआरे की किसी बात से इत्तेफाक न रखते हुए उन्हें ट्रोल किया हो। इससे पहले भी एक्टर कमाल आर खान अपने ट्वीट्स की वजह से लोगों का निशाना बनते रहे हैं। हाल ही में केआरके ने सलमान खान पर उन्हें प्रताड़ना देने का आरोप लगाते हुए एक ट्वीट किया जिसके चलते वो काफी ट्रोल हुए थे।

केआरके ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं दुनिया को यह बताने के लिए वीडियो जारी करूंगा कि सल्लू भाई मुझे कैसे परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं? कैसे सल्लू भाई अपने सभी दोस्तों को मुझे गाली देने को कह रहे हैं। लेकिन श्री सल्लू, आप कभी भी मुझे ईमानदारी से रिव्यू करने से रोक नहीं सकते। अपने आप को सुपर स्टार कहना बंद कर दें, यदि आप KRK के रिव्यू का भी सामना नहीं कर सकते।’