बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R Khan) उर्फ केआरके (KRK) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केआरके आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करके सुर्खियों में बने रहते हैं। कमाल आर खान ने गरीबों को लेकर ट्वीट किया और कहा कि इतनी गरीबी के बावजूद वो शादी कैसे कर सकते हैं। अपने इस ट्वीट के बाद केआरके ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होने लगे।
केआरके ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं इन गरीबों को भी नहीं समझ सकता। जबकि वे प्रति माह केवल 10-15 हजार रुपये कमा रहे हैं, फिर भी उनकी पत्नी और 3-4 बच्चे हैं। क्या वे गंभीर हैं? यह क्या है? वे कैसे शादी कर सकते हैं, जब वे खुद के लिए भी पर्याप्त कमाई नहीं कर रहे हैं। अविश्वसनीय!’ केआरके के इस ट्वीट पर एक यूजर ने उन्हें जवाब दिया और लिखा, ‘जो कम पैसा कमाते है उनका शादी का हक़ छीन रहे हो क्या?’
I can’t understand these poor people also. While they are earning only 10-15 thousand rupees per month still they are having wife and 3-4 children. Are they serious? What’s this? How can they get married, when they are not earning enough for themselves also. Unbelievable!
— KRK (@kamaalrkhan) May 28, 2020
एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘प्रवासी सरल जीवन जीते हैं। चावल और दाल उनके लिए पर्याप्त भोजन है। उनके पास दूसरों की तरह 3 या 5-कोर्स भोजन नहीं है, न ही वे विला या टाउनहाउस में रहते हैं। वे घर पर पैसे बचाते हैं और एक सीधा दृष्टिकोण रखते हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘उनके लिए 10 से 15 हजार रुपए बच्चों को रखने और उन्हें पालने के लिए पर्याप्त है और ज्यादातर गरीब लोगों के लिए यह राशि पर्याप्त है इसलिए इस बात को ध्यान में रखें।’
Migrants live a simple life. Rice & dal are enough food for them. They don’t have 3 or 5-course meals like others, nor do they live in villas or townhouses. They save money at home and have a straightforward approach.
— A Logical Indian (@al0gicalindian) May 28, 2020
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब यूजर्स ने केआरे की किसी बात से इत्तेफाक न रखते हुए उन्हें ट्रोल किया हो। इससे पहले भी एक्टर कमाल आर खान अपने ट्वीट्स की वजह से लोगों का निशाना बनते रहे हैं। वहीं हाल ही में केआरके ने बॉलीवुड के दबंग सलमान खान पर उन्हें प्रताड़ना देने का आरोप लगाते हुए एक ट्वीट किया जिसके चलते वो काफी ट्रोल हुए थे।