बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान ने कुछ दिन बॉलीवुड को अलविदा कहते हुए मौलवी मुफ्ती अनस से शादी की है। सना खान अकसर सोशल मीडिया पर मुफ्ती अनस के साथ फोटो पोस्ट करती रहती हैं। अब बॉलीवुड एक्टर कमाल खान ने सना खान पर निशाना साधा है।

कमाल खान ने सना खान पर निशाना साधते हुए लिखा है,’सना खान ने बॉलीवुड छोड़ दिया और एक मौलवी से शादी कर ली क्योंकि इस्लाम में नाच, गाना, न्यूज़, फिल्म आदि हराम हैं। पर वो न्यूज़ और बॉलीवुड में रहने के लिए हर दिन फोटो,वीडियो आदि पोस्ट करती रहती हैं। यह सबूत है कि वो मानसिक रूप से डिस्टर्ब और डेसपरेट हैं। कितने लंबे समय तक यह शादी चल पाएगी ?’

कमाल खान के इस ट्वीट पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा है,’शक्ल अच्छी न हो तो कम से कम आदमी को सुबह सुबह बातें तो अच्छी करनी चाहिए। तुम कौन होते हो किसी की पर्सनल लाइफ को जज करने वाले कि किसको क्या करना चाहिए,नहीं करना चाहिए। किसकी शादी कबतक चलेगी, नहीं चलेगी ? ‘ वही एक और ट्विटर यूजर ने लिखा है,’कम ऑन ब्रो, उनकी शादी जिंदगी भर चले और जो वो कर रही हैं उनकी इच्छा है। इतने जजमेंटल मत बनो।’

राहुल नाम के ट्विटर यूजर ने कमाल खान पर निशाना साधते हुए लिखा है,’मैं तुम्हें एक किताब भेट करूंगा, उसे जरूर पढ़ना। उस किताब का टाइटल है माइंड योर ऑन बिजनेस।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है,’अगर ये चीजें हराम हैं तो हम भारतीय बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में इतने सारे मुस्लिम एक्टर और आर्टिस्ट को क्यों देखते हैं ?’

यासीन हयात नाम के ट्विटर यूजर ने कमाल खान पर निशाना साधते हुए लिखा है,’किसी और की जिंदगी में दखलअंदाजी बंद करो।’ इमरान खान नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’ पोस्ट कर रही है तो क्या हुआ, तुझको क्या तकलीफ है उसकी मर्जी। उसको जो अच्छा लगता है वो करेगी तुझे जो अच्छा लगता है तू करता है।’ राठौड़ नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’तू क्यों वीडियो पोस्ट करता है ट, तेरे लिए हराम नहीं है क्या?’