बॉलीवुड एक्टर कमाल खान हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, वो हर समसामयिक मुद्दे पर अपने विचार प्रकट करते हैं। कमाल खान मोदी सरकार और बीजेपी पर काफी हमलावर रहते हैं। अब कमाल खान ने बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार पर निशाना साधा है। कमाल खान ने कहा है अगर वो अक्षय को कनाडाई न साबित करता तो वो मुझे डायरेक्टर बना देते।

कमाल खान ने ट्वीट करते हुए लिखा है,’मुझे सिर्फ अक्षय कुमार की आलोचना करने का पछतावा है। अगर मैं उन्हें कनाडाई ना साबित करता! अगर मैं अक्की की हीरोइन के बारे में बात नहीं करता! अगर मैं अक्की की 10-15 वाहियात फिल्मों को मास्टरपीस बोल देता तो अक्की मुझे अपनी फिल्म का डायरेक्टर बना देते!’

कमाल खान के इस ट्वीट पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। रोहित भल्ला नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’सही कहा, फरहाद को क्यों बार-बार डायरेक्टर बना देते हैं, जबकि वो डायरेक्टर का मतलब ही नहीं जानता।’ प्रेम नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’भाई अक्की को छोड़ो, दो-चार दोस्त भी हैं तुम्हारे बॉलीवुड से वो क्यों नहीं बना देते तुमको डायरेक्टर उसके लिए टैलेंट भी होना चाहिए।’

एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है,’डायरेक्टर और तुम्हें, अक्षय को देशद्रोही को डायरेक्टर बनाकर पब्लिक से मार खानी है क्या ? क्यों सुबह-सुबह मजाक कर रहे हो ?’ सतपाल सिंह नाम के चित्र यूजर ने लिखा है,’मतलब सब तुमने ही किया है, क्या नॉनसेंस है।’

बंटी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’अरे तू सुबह-सुबह आकर ऐसी मजाक मत किया कर। फिर ये सब करके भी तुमने क्या बिगाड़ लिया अक्षय कुमार का। वो आज भी एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मे कर रहा है और तुम फिल्मों की भीख मांग रहे हो। कमाल खान एक बात बताऊं शोहरत मेहनत से मिलती है फ्री के पब्लिसिटी स्टंट या ट्विटर से नहीं, समझ जा।’

एक अन्य ट्विटर यूजर ने कमाल खान का समर्थन करते हुए लिखा है,’अक्षय कुमार कनाडा में बैठा है, भक्तों को बता दूं 2007 से कनाडाई नागरिक है।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है,’डायरेक्टर बनने के लिए टैलेंट की जरूरत होती है और तुम्हारे अंदर वो टैलेंट नहीं है। तुम सिर्फ लोगों को ट्रोल कर सकते हो, इसी काम पर फोक्स करो हो सकता है तरक्की हो जाए और विपक्षी जॉब पर रख लें।’