बॉलीवुड के ग्रीक गॉड यानी ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड में अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं। ऐसे में ऋतिक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस का शुक्रिया किया है। ऋतिक ने वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो कहो न प्यार है के रोहित और वॉर के कबीर के लुक में एक साथ दिख रहे हैं। ऋतिक ने पोस्ट में अपने 20 सालों की जर्नी के बारे में बताया है।

ऋतिक ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि मुझे लगता है कि 2 भावनाएं जो KNPH के बाद से पिछले 20 वर्षों की मेरी यात्रा का सबसे अच्छा वर्णन कर सकती हैं वो है डर और निडर। मेरे जीवन में दोनों एकसाथ मौजूद रहे हैं। ऋतिक ने बाइबिल के एक कोट का उदाहरण देते हुए अपनी बातों को समझाया है। ऋतिक ने कहा कि मेरे जीवन में निडर डेविड है और डर गोलियथ है। आप चाहे कितनी भी बार कहानी दोहराएं या कितने अलग-अलग तरीके से कोशिश करें लेकिन डेविड हमेशा गोलियथ कोहराता रहा है।

ऋतिक ने आगे लिखा कि मुझे डर के लिए बहुत बुरा लगता है। क्योंकि वो अपनी तरफ से बहुत कोशिश करता है। यह केवल एक नियम का पालन करता है हमेशा चलते रहना धन्यवाद डर अगर आप 20 साल तक मेरे साथ नहीं होते, तो मैं कभी भी अपने 20 सालों में निडरता को नहीं जीत पाता।

मालूम हो कि 2019 ऋतिक के लिए काफी शानदार रहा। 2019 में ऋतिक ने वॉर, सुपर 30 जैसी फिल्मों से अपने अभिनय की छाप छोड़ी। सुपर 30 में जहां ऋतिक गणितज्ञ आनंद कुमार के रूप में नजर आए वहीं वॉर में वो सुपर कूल कॉप के रुप में दिखे थे। बता दें कि ऋतिक ने 14 जनवरी 2000 को कहो ना … प्यार है फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी जिसके बाद ऋतिक ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और संघर्षों के बल पर बॉलीवुड में नया मुकाम हासिल किया।