अपने जमाने के सुपरस्टार रहे गोविंदा ने कई सालों तक बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज किया है। एक वक्त था जब उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुआ करती थी, लेकिन एक बार गोविंदा ने सलमान खान के कहने पर एक सुपरहिट फिल्म छोड़ दी थी। गोविंदा ने डेविड धवन की 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘जुड़वा’ छोड़ी थी। इस फिल्म में करिश्मा कपूर भी लीड रोल में थीं।
शुरूआत में डायरेक्टर की पहली पसंद गोविंदा और करिश्मा कपूर थे। गोविंदा ने फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग भी कर ली थी। लेकिन सलमान खान की एक कॉल के बाद उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी थी। इस बात का खुलासा एक्टर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में किया है।
सलमान खान के लिए छोड़ दी ‘जुड़वा’
बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में गोविंदा ने सलमान खान के साथ पार्टनर करने और फिल्म जुड़वा छोड़ने के बारे में खुलकर बात की। एक्टर ने बताया कि कि ‘उस समय में अपने करियर के टॉप पर था। जब बनारसी बाबू नाम की फिल्म की शूटिंग चल रही थी। मैं उस समय जुड़वा पर भी काम कर रहा था। जब ‘जुड़वा’ की शूटिंग चल रही थी तब एक रात मुझे सलमान खान का रात को करीब 2-3 बजे फोन आया और उन्होंने मुझसे कहा कि चीची भैया, आप कितनी हिट फिल्में देंगे?’ ये सुनकर मैंने उनसे पूछा कि क्यों क्या हुआ? उन्होंने मुझसे कहा कि ‘अभी आप जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं जुड़वा प्लीज खुद को इस प्रोजेक्ट से हटा लें और फिल्म मुझे दे दें। आपको मुझे फिल्म का डायरेक्टर भी देना होगा। सलमान खान की खातिर मैंने खुद को फिल्म ‘जुड़वा’ से दूर कर लिया। जो फिल्म पहले से फ्लोर पर जा चुकी थी, उसे वहीं रोक दिया गया और इस तरह सलमान इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बने। मैं फिल्म ‘जुड़वा’ का हिस्सा नहीं रहा लेकिन मैं शुरुआती प्रोजेक्ट का हिस्सा था।’
बता दें कि 6.25 करोड़ रुपये के बजट में बनी जुड़वा ने 24.28 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म में सलमान के अलावा करिश्मा कपूर, शक्ति कपूर, कादर खान, रीमा लागू और सतीश शाह जैसे कलाकार थे।
खान्स मेरे लिए परिवार की तरह हैं
गोविंदा ने आगे कहा कि खान्स हमेशा मेरे लिए परिवार की तरह हैं। हमारा काम कभी हमारे रिश्ते के बीच नहीं आता है। सलमान और सोहेल हमेशा मुझसे पूरे सम्मान के साथ बात करते हैं। ये वो प्रोटोकॉल है, जो इस इंडस्ट्री में हर जूनियर और सीनियर फॉलो करता है। भगवान हमेशा सलमान की रक्षा करें। वहीं गोविंदा ने इस बात का भी खुलासा किया कि जब लंबे ब्रेक के बाद वह फिल्मों में वापिस आए तो सलमान खान ने ही उनकी मदद की थी। बता दें कि सलमान और गोविंदा ने 2007 की फिल्म ‘सलाम-ए-इश्क’ और ‘पार्टनर’ में एक साथ काम किया था।