दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में पंजाब और गोवा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यह ऐलान किया कि अगर इन राज्यों में उनकी पार्टी जीतकर आती है तो हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। उनके इस ऐलान पर अब बॉलीवुड अभिनेता गजेंद्र चौहान ने तंज किया है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि भारत से आतंकवाद हटाने का काम सिर्फ बीजेपी और मोदी जी ही कर सकते हैं।
गजेंद्र चौहान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में लिखा, ‘बिजली, पानी, वायु फ्री तो कोई भी पार्टी कर सकती है, लेकिन आतंकवाद फ्री (मुक्त) हिंदुस्तान सिर्फ भाजपा और मोदी जी ही कर सकते हैं।’ गजेंद्र चौहान के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स उन्हें ही घेर रहे हैं, हालांकि कुछ यूजर्स उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं। मनोज कुमार झा नाम के एक यूजर ने उनसे पूछा, ‘गजोधर भैया.! महंगाई के आतंक से कब निजात मिलेगी? क्या इसका श्रेय मोदी जी को नहीं देना चाहेंगे?’
प्रिंस नाम के एक यूजर ने गजेंद्र चौहान से अपनी सहमति जताते हुए लिखा, ‘कांग्रेस की देन.. सत्तर साल से सही काम किया होता तो आतंकवाद पैदा ही नहीं हुआ होता।’ रमेश जोशी लिखते हैं, ‘सही बात है।’
सिकंदर नाम के यूजर ने पुलवामा हमलों पर सवाल उठाते हुए पूछा, ‘पुलवामा में हमारे 40 जवान कैसे शहीद हुए पहले यह बताओ?’ वहीं सुमित नाम के एक यूजर ने असम और मिजोरम की पुलिस झड़प पर तंज़ कसते हुए गजेंद्र चौहान को जवाब दिया, ‘आतंकवाद की क्या जरूरत है जब राज्यों की पुलिस ही एक-दुसरे को मार रही है..ये सिर्फ बीजेपी और मोदी ही कर सकते हैं।’
बिजली,पानी, वायु फ्री तो कोई भी पार्टी कर सकती है,
लेकिन आतंकवाद फ्री (मुक्त)
हिंदुस्तान सिर्फ भाजपा और मोदी जी ही कर सकते हैं— Gajendra Chauhan (@Gajjusay) July 28, 2021
वहीं गजेंद्र चौहान ने बीजेपी के समर्थन में एक और ट्वीट किया है जिस पर यूजर्स सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की सराहना करते हुए लिखा है, ‘जब से यूपी की हवा में योगी जी का नाम जुड़ा है तब से यूपी कई मामलों में देश का पहला राज्य बना है।’
उनके इस ट्वीट पर मनीष कुमार नाम के यूजर ने उत्तर प्रदेश में हुई कई घटनाओं का जिक्र कर गजेंद्र चौहान को घेरा, ‘बिल्कुल सत्य 1. गंगाजी में तैरती लाशें और रेत में दफन लाशें। 2. बलात्कार पीड़िताओं का रात्रि में दाह संस्कार। 3. 2 करोड़ की जमीन 18 करोड़ में खरीदना और चंदा चोरी। 4. चुनाव में महिला का चीरहरण करना। 5. युवाओं को रोजगार मांगने पर धमकी देना- जिसे अपनी प्रॉपर्टी जब्त करवाना हो गलती करे।’
प्रख्या गुप्ता नाम की एक यूजर ने चौहान को जवाब दिया, ‘जी सर, गंगा ने बहती लाशों में नंबर वन है यूपी, लाशों से कफन खींचने में नंबर वन है यूपी।’