भारत में धर्मांतरण को लेकर खूब राजनीति देखने को मिली है। कुछ दिनों पहले तक उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण का मामला छाया रहा जिसके बाद जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में भी जबरन धर्मांतरण का मामला सामने आया। हालांकि श्रीनगर धर्मांतरण मामले की सच्चाई कुछ और ही निकली और जबरन धर्मांतरण का मामला झूठ साबित हुआ। इधर बॉलीवुड अभिनेता आमिर ख़ान और किरण राव के तलाक को लेकर भी सोशल मीडिया पर एक वर्ग धर्मांतरण को लेकर कानून की मांग कर रहा है। बॉलीवुड एक्टर गजेंद्र चौहान ने भी नरेंद्र मोदी सरकार से धर्मांतरण पर कानून की मांग की है।

गजेंद्र चौहान ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ की है और कहा है कि ये सरकार न होती तो धर्मांतरण का पता नहीं चलता। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सोचिए अगर मोदी सरकार नहीं आती तो हमें कैसे पता चलता कि धर्मांतरण की जड़ें कितनी फैली हुई हैं।’

गजेंद्र चौहान ने अपने इस ट्वीट में धर्मांतरण विरोधी कानून बनाओ के हैशटैग का इस्तेमाल किया है। उनके इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स उनसे कई सवाल पूछ रहे हैं हालांकि कुछ उनके समर्थन में भी दिख रहे हैं।

 

 

बीके नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘अब पता चल गया है तो भी क्या कर लेंगे? सोशल मीडिया पर सब लोग अपनी भड़ास निकाल कर चुपचाप बैठ जाएंगे बस। जब तक बहुसंख्यक समुदाय सोया रहेगा, ऐसे ही दूसरे दर्जे का नागरिक बन कर जिएगा। यही एक ऐसा देश है जहां बहुसंख्यक समाज सबसे ज्यादा पीड़ित है, शोषित है और जुल्म का शिकार है।’

निरंजन साहू लिखते हैं, ‘वैसे पता लगाकर भी क्या कर लिए। साहब तो उन्हें और प्रोत्साहन दे रहे हैं। कौन सा कदम उठाया है उन्होंने? बात करते हो आप भी।’

 

नरेंद्र राजपूत नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘समय रहते जग जाना चाहिए और आपस में संगठित होकर धर्मांतरण करने वालों पर रोक लगानी चाहिए। अपने बच्चों एवं आसपास के लोगों को सनातन धर्म की महिमा बताकर जागरूक करना चाहिए, तभी देश व आनेवाली पीढ़ी की सुरक्षा होगी।’ गुरविंदर नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘हमें नोटबंदी के फायदे मालूम नहीं होते।’

 

शंकर लाल नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘धर्मांतरण पर सख्त कानून बनना चाहिए और धर्मांतरण के लिए कोर्ट की मंजूरी अनिवार्य की जानी चाहिए।’ राज यादव नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘डीजल, पेट्रोल पर भी कभी पोस्ट डाल दिया करो।’ पूजा नाम की एक यूजर ने गजेंद्र चौहान पर निशाना साधा, ‘और भ्रष्टाचार कितना फैला हुआ है ये भी।’