बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (farhan akhtar) बीते दिनों फिल्मों से ज्यादा CAA के विरोध के चलते चर्चा में बने हुए थे। खबरों की मानें तो फरहान जल्द अपनी गर्लफेंड शिबानी दांडेकर (shibani dandekar) संग शादी कर सकते हैं। मुंबई मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 2 सालों से एक दूसरे को डेट करने के बाद फरहान ने इसी साल 2020 के आखिरी में शिबानी दांडेकर संग शादी करने का फैसला किया है।

खबरों के मुताबिक दोनों ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं और दोनों फरहान की फिल्म तूफान के रिलीज होने के बाद शादी करेंगे। फिलहाल अब तक इस खबर पर फरहान या फिर शिबानी दांडेकर की तरफ से किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है। हो सकता है कि फरहान और शिबानी फैन्स को सरप्राइज देने की सोच रहे हों। अगर ऐसा होता है तो फिर निश्चित तौर पर ये खबर फैंस के लिए काफी बड़ी होगी क्योंकि फैंस काफी लंबे समय से इस जोड़े के शादी का इंतजार कर रहे हैं।

मालूम हो कि बीते साल से ही दोनों की शादी की खबरें आ रही हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर साथ में फोटोज शेयर करते रहते हैं। फरहान के 46वें जन्मदिन पर शिबानी ने उनके लिए पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि मेरे जीवन में लाए गए हँसी और प्यार के लिए तहे दिल से धन्यवाद। आप सबसे बेहतरीन इंसानों में से एक हैं जो मुझे मिले हैं, और दुनिया को वास्तव में आपके जैसे और अधिक लोगों की आवश्यकता है।


शिबानी ने आगे लिखा था कि आपके आस-पास रहने से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है। आप मुझे प्रेरित करते हैं। आपके जीवन के हिस्से में मुझे शामिल करने के लिए धन्यवाद, मुझे इतना स्पेशल फील कराने के लिए और हमेशा मुझे समय देने के लिए धन्यवाद। बता दें कि शिबानी ने 1 सितंबर, 2018 को एक मिस्ट्री मैन के साथ हाथ पकड़े हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर की थी।

शिबानी द्वारा शेयर की गई तस्वीर कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोग यह अनुमान लगाने लगे थे कि शिबानी के साथ फरहान हैं। बाद में लगभग एक महीने बाद फरहान ने शिबानी संग दिल इमोजी के साथ एक तस्वीर शेयर करके इस बात की पुष्टि की इसके बाद दोनों को अक्सर कई बार एक साथ स्पॉट किया गया।