बॉलीवुड के वेटरन एक्टर दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। हाल ही में वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनका इलाज लीलावती अस्पताल में चल रहा था। असलम खान कोरोना के अलावा मधुमेह, हाइपरटेंशन और इस्केमिक (आईएचडी) हृदय रोग से भी जूझ रहे थे। उनका लीलावती अस्पताल में आज सुबह निधन हो गया।

गौरतलब है कि रविवार को दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानों ने दोनों भाइयों असलम और एहसान खान को कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया था। असलम खान को आक्रामक वेंटिलेटर के तहत रखा गया था। रिपोर्ट के मुताबिक असलम खान के महत्वपूर्ण अंग डॉक्टरों के लिए चिंता का विषय थे।

बता दें, असलम खान 88 वर्ष के थे। वहीं उनके बड़े भाई एहसान खान 90 वर्ष के हैं। एहसान खान की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले, अनुभवी अभिनेता दिलीप कुमार ने कोरोनो वायरस संकट के बीच प्रशंसकों को घर के अंदर रहने और जीवन बचाने के लिए अनुरोध करते हुए एक सुंदर कविता लिखी थी।1 अप्रैल को एक ट्वीट में दिलीप कुमार ने लिखा, “दवा भी दुआ भी औरों से फासला भी, ग़रीब कि खिदमत, कमज़ोर कि सेवा भी।”