हॉलीवुड एक्टर डैनी मास्टर्सन रेप मामले में दोषी पाये गए हैं। एक्टर पर आरोप है कि वह ड्रग्स देकर महिलाओं से दुष्कर्म किया करते थे।अमेरिका की लॉस एंजेलिस अदालत ने एक्टर पर लगे रेप के मामलों में 7 दिनों तक सुनवाई के बाद उन्हें दो में उन्हें दोषी पाया है। इस मामले में अगली सुनवाई 30 अगस्त को होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो डैनी को 30 साल की सजा सुनाई जा सकती है।
एक्टर के खिलाफ साल 2003 में 3 महिलाओं का यौन शोषण करने के मामले दर्ज किए गए थे। जिनमें से दो मामले मामलों में वह दोषी करार हुए हैं और एक मामले में अदालत नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है। ये तीसरा मामला एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड से जुड़ा है, मास्टर्सन की पूर्व प्रेमिका ने उनपर यौन शोषण का आरोप लगाया था। एक्टर इस वक्त कस्टडी में हैं।
घर बुलाकर महिलाओं को देते थे ड्रग्स, फिर करते थे रेप
डैनी मास्टर्सन पर आरोप है कि साल 2001 से 2003 के बीच उन्होंने तीन महिलाओं का नशे की हालत में रेप किया है। वह उन्हें अने हॉलीवुड हिल्स होम बुलाकर उन्हें जबरदस्ती ड्रग्स दिया करते थे और फिर नशे की हालत में उनसे रेप किया करते थे।
एक्टर के वकीलों की दलील
मास्टर्सन के वकीलों का कहना है कि वह महिलाओं ने अपनी मर्जी से एक्टर के साथ संबंध बनाये थे। महिलाओं द्वारा एक्टर के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।
शिकायतकर्ता का बयान
एक्टर पर आरोप लगाने वाली शिकायतकर्ताओं में से एक ने कोर्ट के नतीजे पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उन्हें केस जीतने की खुशी हैं। वह अब राहत की सांस ले सकती हैं। इसके अलावा सभी शिकायतकर्ताओं का कहना है कि कोर्ट की सुनवाई के दौरान उनपर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था। उन्हें डराया और धमकाया भी गया था।