बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। रिलीज होने से पहले ही फिल्म काफी विवादों में रही थी। इस फिल्म में आमिर खान के अलावा करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य जैसे कई कलाकारों में मुख्य भूमिका निभाई। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड करवाया गया। हालांकि इस बहिष्कार के चलते फिल्म और आमिर के समर्थन में कई हस्तियां खड़ी हुईं। अब हाल ही में अनुपम खेर ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बायकॉट ट्रेंड पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

अनुपम खेर ने बायकॉट ट्रेंड पर कही यह बात

इंडिया टुडे के साथ बातचीत में अनुपम खेर ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि उन्हें ट्रेंड शुरू करना चाहिए तो वो ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं। ट्विटर पर हर दिन नए ट्रेंड आ रहे हैं। आपके अतीत में दिए हुए बयान, आपको आने वाले समय जरुर परेशान करेंगे। वो कहावत तो सुनी ही होगी आपने कि धनुष से निकला तीर और मुंह से निकाला शब्द कभी वापस नहीं लिए जा सकते हैं।

आमिर खान ने क्या कहा था

दरअसल साल 2015 में कहा था कि कि वह देश में होने वाली घटनाओं से चिंतित महसूस करते हैं और उनकी पत्नी किरण राव ने यहां तक ​​सुझाव दिया था कि उन्हें देश छोड़ देना चाहिए। इस पर भी अनुपम खेर ने उस दौरान तंज कसते हुए कहा था कि क्या आपने किरण राव से पूछा वह किस देश में जाना चाहती हैं? क्या आपने उन्हें बताया कि इस देश ने आपको आमिर खान बनाया है?

अर्जुन कपूर के बयान पर भी एक्टर ने दी प्रतिक्रिया

बता दें हाल ही में अर्जुन कपूर ने बायकॉट ट्रेंड पर कहा था कि बड़ी फिल्में नहीं चल रहीं, उसकी वजह बायकॉट कल्चर है। फिल्म इंडस्ट्री सहती रही है। अब उसे बोलना पड़ेगा। इस पर अनुपम खेर ने कहा कि अर्जुन बहुत अच्छे इंसान हैं। वो गुस्सा किस पर हैं, मैं यह नहीं समझ पा रहा। वह अपने इस बयान के लिए ट्रोल हुए हैं। सभी को कुछ भी बोलने से पहले सतर्क रहना चाहिए। बायकॉट से फिल्म नहीं चलती ये किसने कहा?

आमिर के विवादित बयान के बाद आई उनकी फिल्म ‘दंगल’ चली थी और सफल रही। अगर पिक्चर अच्छी है, तो कोई सवाल ही नहीं कि लोगों को पसंद नहीं आएगी। दो तीन साल पहले लोग चाहते थे कि उनकी फिल्म की कोंट्रोवर्सी हो जाए तो फिल्म चल जाए। मैं उस सिस्टम का हिस्सा खुद रहा हूं।