सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अमिताभ बच्चन ब्लॉग के माध्यम से भी लोगों से जुड़े रहते हैं और अपने विचार व्यक्त करते हैं। फैंस भी अमिताभ बच्चन के ब्लॉग को पढ़ना काफी पसंद करते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉग लिखा और अपनी आंखों की रोशनी को लेकर चिंता जताई। बढ़ती उम्र के साथ ही बॉलीवुड के शहंशाह को लागातार इस बात का डर सता रहा है कि वो अंधे हो सकते हैं।
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘ये आंखें धुंधली तस्वारें देख रही है। आंखों से दो चीजें नजर आ रही हैं। कुछ दिनों से लगातार मुझे ये बात महसूस हो रही है कि शायद मेरी आंखो की रोशनी जाने वाली है और अंधापन आने वाला है। पहले से शरीर में इतनी मेडिकल दिक्कतें हैं अब लग रहा है कि एक नई समस्या शुरू होने वाली है।’
अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, ‘डॉक्टर ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वो अंधे नहीं होने वाले हैं। यह स्क्रीन ज्यादा देखने और कम्प्यूटर पर बहुत समय देने की वजह से हो रहा है, इन सब चीजों का बुरा असर आंखों पर पड़ता है।’ अमिताभ बच्चन ने आगे बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें हर घंटे आंखों में डालने के लिए आई ड्रॉप दिया है। उनकी आंखें थक गई हैं और कुछ नहीं।’ अमिताभ ने इस बात की खुशी जताई कि आंखों की रोशनी चले जाने का डर को दूर करने के लिए उन्होंने मां का घरेलू नुस्खा अपनाया जो काम कर गया और उसी की वजह से उन्हें दोबारा अच्छा महसूस होने लगा है।
बता दें कि उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी अमिताभ बच्चन एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पिंक में उनके अभिनय को काफी सराहा गया। इसके अलावा अमिताभ बच्चन के इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों में चेहरे, झुंड, ब्रह्मास्त्र और गुलाबो-सिताबो शामिल है। अभी कुछ दिनों पहले ही अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म झुंड का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें वह कोच के रूप में नजर आ रहे थे। इस ट्रेलर रिलीज को काफी पसंद किया गया और फैंस ने इसपर जमकर प्यार लुटाया।