भारत की महिला पहलवान बबीता फोगाट तबलीगी जमात से जुड़े लोगों को लेकर अपने एक ट्वीट से सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस पूरे मामले पर जहां कुछ लोग उनके समर्थन में उतरे हैं वहीं कुछ लोगों ने बबीता फोगाट का जमकर विरोध किया। अभी कुछ देर पहले बॉलीवुड एक्टर एजाज खान ने ट्वीट कर बबीता फोगाट पर हमला बोला है और उनके बयान की जमकर आलोचना की है।

एजाज खान ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘जिस छोरी को खान ने इज़्ज़त दिलाई,खान ने मशहूर किया, खान ने पैसा दिया आज उन्ही खान से नफ़रत? बबीता फोगाट तू खुद समाज के लिए हानिकारक है, तू खुद अमन चैन के लिए हानिकारक है, तू खुद देश के लिए हानिकारक है, शर्म मगर तुझे आती नही, ऐसे संघियो को मौकापरस्त कहा जाता है।’ कुछ ही देर में एजाज खान का ट्वीट वायरल हो गया और यूजर इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं बबीता फोगाट की बहन और महिला पहलवान गीता फोगाट ने भी एजाज के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है।

गीता फोगाट ने एजाज के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘हमें नफ़रत किसी खान से नहीं है…नफ़रत उनसे है जिन्होंने सबकुछ जानते हुए भी जानबूझकर इस महामारी को फैलाया है!! ओर ये नफ़रत फेलाने का काम आप जैसे लोग ही कर रहे हैं।’ बता दें कि भारत में कोरोना के बढ़ रहे मामलों पर बबीता फोगाट ने तबलीगी जमात को लेकर एक ट्वीट कर उन्हें जाहिल कहा था।

बबीता फोगाट के इस ट्वीट पर उनकी काफी आलोचना हुई थी जिसके बाद बबीता ने एक वीडियो शेयर कर अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा था कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर गलत-गलत मैसेज करने लगे, गालियां देने लगे और फोन करके धमकी भी देने लगे हैं। उन लोगों को कह रही हूं कि कान खोलकर सुन लो और दिमाग में बैठा लो। मैं कोई जायरा वसीम नहीं हूं, जो तुम्हारी धमकियां सुनकर घर बैठ जाऊंगी।