Abhay Deol Shirtless Photo: बॉलीवुड एक्टर अभय देओल की इस समय उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल इस तस्वीर में अभय शर्टलेस नजर आ रहे हैं। अभय ने इन तस्वीरों का एक कोलाज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।कोलाज में यूजर द्वारा उनके लुक को लेकर ट्रोल में लिखी गई बातों को भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रिन शॉट में एक यूजर का कमेंट दिख रहा है जिसमें लिखा है-‘तुम्हारे छाती पर काफी बाल है, जिससे तुम काफी पुराने (उम्रदराज) दिखते हैं।’ वहीं एक अन्य यूजर ने उनकी शर्टलेस फोटो देखकर कमेंट में लिखा-‘मैं बता देता हूं मेरी मौत की वजह ये वजह होगी।’ वहीं इन कमेंट्स पर अभय देओल ने काफी शानदार प्रतिक्रिया दी है। अभय देओल ने इन कमेंट्स को लेकर तस्वीरों के शेयर करने के दौरान लिखा- ‘ये कमेंट मुझे हंसी दिलाता है। मेरा रैजर खो चुका है। उम्र बढ़ने को मैं रोक नहीं सकता। अब अपनी बारी का इंतजार करो।’
यूजर को दिए अभय के इस प्रतिक्रिया की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं उनके शर्टलेस में दिख रहे बालों को लेकर लिख रहे हैं कि आप के भी घने बाल हैं लेकिन आप एक पुरानी शराब की तरह काफी खूबसूरत दिख रहे हो। इस बाबत एक यूजर ने लिखा- ‘मुझे माफ करना लेकिन मुझे लगता है कि आप बहुत ही हॉट हो। ओके।’ वहीं मॉडल और एक्ट्रेस डायंड्रा सोरेस ने अभय देओल की इस पोस्ट पर लिखा,’हा हा हा हा तुम बहुत ही क्यूट लग रहे हो। कमेंट और तुम हॉट हो।’
बता दें अभय देओल 42 साल के हो चुके हैं। अभय धर्मेंद्र के भतीजे हैं। अभय देओल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2005 में इम्तियाज अली की फिल्म ‘सोचा ना था’ से की थी। 2011 में प्रदर्शित जोया अख्तर की फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ अभय देओल के करियर के लिए सुपरहिट फिल्म साबित हुई।