बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इरा अपनी तस्वीरों और वीडियोज के माध्यम से लगातार फैंस से जुड़ी रहती हैं। हाल ही में इरा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए मशहूर सिंगर सोना महापात्रा को आंटी कहकर संबोधित किया है। इरा ने फोटो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है कि मैं अपने अंदर की सोना महापात्रा को जगा रही हूं। पहली बार अपने प्ले को बाहर लेकर जा रही हूं। आपकी ऊर्जा को अपने में एक परफॉर्मर की तरह प्रसारित कर रही हूं सोना आंटी।
जिसके बाद इरा खान के इस पोस्ट पर बिना समय गवाए सिंगर सोना महापात्रा ने रिप्लाई किया। सोना ने इरा को जवाब देते हुए लिखा कि आपने मुझे कभी आंटी नहीं कहा, इसलिए अब आप परेशान मत होइए जिसके जवाब में इरा ने कहा कि मैं हमेशा आपको आंटी कहती हूं मुझे खुशी है कि आपने कभी ध्यान नहीं दिया। इरा के जवाब पर रिप्लाई देते हुए सोना ने प्यार भरे अंदाज में लिखा कि मासी मेरी पहली पसंद होगी। अगर आप जिद्द करो तो।
वहीं अगर इरा द्वारा शेयर की गई तस्वीर की बात करें तो फोटो में गोल्ड कलर के टॉप और खुले बालों में इरा बला की खूबसूरत लग रही हैं। इरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं जिसके चलते हर कोई इस बात की उम्मीद कर रहा है कि इरा जल्द ही अपने पिता आमिर की तरह बड़े पर्दे पर नजर आएंगी।

मालूम हो कि जल्द ही आमिर खान की बेटी इरा खान द्वारा निर्देशित थिएटर प्रोडक्शन “Euripides’ Medea” रिलीज होने वाला है। इस प्ले को लेकर इरा खान काफी ज्यादा एक्साईटेड हैं। इस प्ले में जहां निर्देशक के रूप में दर्शकों को इरा की कला देखने को मिलेगी वहीं पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच और आमिर के बेटे जुनैद खान भी इस प्ले में नजर आएंगे।
वहीं आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चढ्ढा की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। ये फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। फिल्म लाल सिंह चढ्ढा 1994 में आई टॉम हैंक की हॉलीवुड सुपरहिट फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिन्दी रीमेक है।